कुण्डलपुर दमोह (विश्व परिवार)। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में महा समाधिधारक संत शिरोमणि प.पू.आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य विद्या शिरोमणि प.पू. आचार्य श्री समयसागर जी महाराज का आचार्य पदारोहण दिवस धूमधाम से मनाया गया। एक वर्ष पूर्व16 अप्रैल 2024 चैत शुक्ल अष्टमी को कुण्डलपुर की पावन धरा पर परम पूज्य आचार्य श्री समयसागर जी महाराज को एक भव्य समारोह में विशाल जनसमूह के बीच चतुर्विध संघ के सानिध्य में आचार्य पद प्रदान किया गया था । आचार्य श्री समयसागर जी महाराज का जीवन संयम, तप और साधना की आग में तपकर हीरा बनने की यात्रा है ।संयम की गूंज त्याग की महक है जिनके प्रत्येक पद चिन्ह में आत्मशुद्धि का प्रकाश है।आपकी वाणी अमृत सी मधुर है, संघ को नई दिशा मिली। इस अवसर पर प्रातः भक्तामर महामंडल विधान, आचार्य छत्तीसी विधान ,पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, रिद्धि कलश ,शांतिधारा, आचार्य श्री की पूजन हुई । प्रथम अभिषेक, शांतिधारा ,रिद्धि कलश करने का सौभाग्य मोहित शानू शैलेंद्र जैन बांसवाड़ा, डॉक्टर शरद शशांक संचय जैन अमेरिका एवं भोपाल, रजनीश सचिन सरधना, वैभव आरजव आगरा, धर्मेंद्र संस्कार सिरोंज, सुनील अंकित गदिया मदनगंज किशनगढ़ को प्राप्त हुआ।
गुरुमंदिर प्रतिकृति का हुआ अनावरण आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के आचार्य पदारोहण दिवस के पावन प्रसंग पर बड़े बाबा मंदिर परिसर में गुरु मंदिर हस्तशिल्प प्रतिकृति का अनावरण ब्रह्मचारी वाणीभूषण विनय भैया ,चंद्रकुमार सराफ अध्यक्ष कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी,अशोक सराफ, ललित सराफ, अजय निरमा, मनोज जैन मुनिसेवा, अमर सेठ आदि पदाधिकारी सदस्यों के सानिध्य में हुआ। इस हस्तशिल्प प्रतिकृति के निर्माता एवं पुन्यार्जक परिवार श्रेष्ठी अनिल पीयूष जैन विद्यासागर रोडवेज नागपुर, मनीष मंजू पाटनी मनमन क्रिएशन सिवनी बानापुरा इंदौर है। उनकी गुरुभक्ति भावना अनुरूप वे आचार्य श्री की समाधिस्थल डोंगरगढ़ ,तपस्थली कुण्डलपुर, दीक्षा स्थली अजमेर, कर्मस्थली दयोदय जबलपुर, जन्मस्थली सदलगा कर्नाटक में यह गुरु मंदिर स्थापित किये जा रहे हैं। सायंकाल विद्या भवन में भजन संध्या एवं आचार्य श्री की आरती का भव्य आयोजन हुआ , भक्तामर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती हुई।
किशनगढ़ राजस्थान से कुण्डलपुर आए 400 यात्री मदनगंज किशनगढ़ राजस्थान से लगभग 400 यात्री के समूह ने कुंडलपुर आकर कुंडलपुर क्षेत्र की पूरी वंदना की एवं 6 अप्रैल को महेंद्र पाटनी कल्पना पाटनी मदनगंज किशनगढ़ 400 यात्री के साथ पूज्य बड़े बाबा मंदिर में बड़े बाबा महामंडल विधान करेंगे।