ललितपुर(विश्व परिवार)। भाग्योदय तीर्थक्षेत्र सागर में निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधा सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में आयोजित दो दिवसीय पाठशाला सम्मलेन में नगर में संचालित आचार्य श्री विद्यासागर पाठशाला के संयोजक चौधरी अनिल कुमार जैन एवं संचालिका नीरजा चौधरी, संगीता मिठ्या, नेहा चौधरी, रागिनी पवैया, रविता चौधरी, अनुश्री मिठ्या, सरिता चौधरी, सीमा सिर्स, रूबी चौधरी, छायाँसी, खुशबू, ऋतु चौधरी को सम्मानित किया गया। भारतवर्षीय श्रमण संस्कृति संस्थान परीक्षा बोर्ड सांगानेर राजस्थान के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधा सागर जी महाराज ने कहा कि यदि बृद्धाश्रम के द्वार हमेशा के लिए बंद करना है तो अपने बच्चों को पाठशाला जरूर भेजें क्योंकि जीवन में शिक्षा से पहले संस्कार जरुरी हैं जो हमेशा पाठशाला में दिये जाते हैं। क्षुल्लक गंभीर सागर जी महाराज ने पाठशाला जुलूस को ऐतिहासिक बताते हुए नियमित 40 मिनट के लिये बच्चों को पाठशाला भेजनें के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम में शैलेश कुमार जैन, अनुपम चौधरी, छात्रा चाही जैन, रूही जैन मौजूद रहे। पावागिरि प्रबंध समिति के उपमंत्री सिंघई आकाश चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।