दमोह (विश्व परिवार)। विश्व वंदनीय महासमाधिसम्राट, युग श्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के पावन चरण चिन्ह विद्यानिधि आचार्य श्री समयसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से एक भव्य समारोह के साथ नसिया दिगंबर जैन मंदिर दमोह में निर्मित आकर्षक भव्य वेदी पर स्थापित करने का सौभाग्य कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ के परिवार को प्राप्त हुआ ।इस अवसर पर ललित सराफ ,प्रदीप सराफ ,अशोक सराफ, अभय बनगांव आदि को आचार्य श्री चरणों का अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पंडित अभिषेक जैन के निर्देशन में चरणों के अभिषेक आरती के उपरांत आचार्य श्री की मंगलमय पूजन आचार्य छत्तीसी विधान संपन्न किया गया ।इसके पूर्व नन्हे मंदिर से गुरुचरण स्थापना महोत्सव भव्य आकर्षक शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो घंटाघर, राय चौराहा होते हुए नसिया मंदिर पहुंची। शोभा यात्रा में सबसे आगे रथ पर विराजमान श्रावक हाथों में धर्म ध्वज लेकर शोभा बढ़ा रहे थे ।आचार्य श्री के चरण रथ में विराजमान थे। शोभायात्रा का जगह-जगह श्रावक स्वागत कर आरती उतार रहे थे। विभिन्न महिला मंडल मंगल कलश लेकर शोभायात्रा में सम्मिलित थे। शोभायात्रा मार्ग को तोरण द्वारों से सुंदर सजाया गया था ।सकल जैन समाज ,जैन पंचायत दमोह का सहयोग रहा । चंद्रकुमार सराफ परिवार द्वारा सभी श्रद्धालुओं के सामूहिक भोज की व्यवस्था की गई।