Home रायपुर दिल्ली में संगठन-निकाय चुनाव को लेकर बनी कार्ययोजना : सिंहदेव

दिल्ली में संगठन-निकाय चुनाव को लेकर बनी कार्ययोजना : सिंहदेव

36
0

रायपुर(विश्व परिवार)। दिल्ली में भाजपा पदाधिकारियों की हुई बैठक में शामिल होकर लौटे प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने बताया कि कल दिल्ली में महत्त्वपूर्ण बैठक हुई है. बैठक में पार्टी के सारे प्रदेश के अध्यक्ष, प्रभारी, वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए. संगठन चुनाव को लेकर चर्चा हुई. नगरीय निकाय चुनाव और आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर चर्चा हुई.सिंहदेव ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का शताब्दी वर्ष अलग-अलग चरणों में मनाया जाएगा. 25 दिसंबर 2025 तक जन्मदिन कार्यक्रम चलेगा. इसके अलावा संविधान के 75वें वर्ष में विभिन्न चरणों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा. विचार गोष्ठी, गुड गवर्नेंस और विकास के दृष्टि से कार्यक्रम होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here