Home धर्म पंचकल्याणक महा महोत्सव में जन्म कल्याणक महोत्सव की क्रियाएं संपन्न की गई

पंचकल्याणक महा महोत्सव में जन्म कल्याणक महोत्सव की क्रियाएं संपन्न की गई

23
0
  • पूर्ण भव्यता से निकली जन्म कल्याणक महोत्सव की शोभा यात्रा

जतारा(विश्व परिवार)। श्रमणाचार्य 108 श्री विमर्श सागर जी महाराज के जन्म नगर जतारा के समीपस्थ ग्राम माची में चर्या शिरोमणि आचार्य भगवन 108 श्री विशुद्ध सागर जी महा मुनिराज के पथानुगामी प्रिय शिष्य द्वय 108 श्री सुप्रभ सागर जी महाराज 108 श्री प्रणत सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में चल रहे भव्य “चंद्रप्रभ” पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में तीर्थंकर बालक चंद्र कुमार का जन्म कल्याणक महोत्सव संपन्न किया गया ।
भारतीय जैन संगठन तहसील अध्यक्ष एवं जतारा जैन समाज उपाध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने बताया कि प्रातः काल तीर्थंकर बालक चंद्र कुमार के जन्म लेते ही स्वर्ग में सौधर्म इंद्र का सिंहासन कंपायमान हुआ, सौधर्म इंद्र ने अपने अवधि ज्ञान से जाना की जम्मू द्वीप के आर्यखंड के भारत देश के चन्द्रपुर नगर के राजपरिवार मे महासेन राजा के राजमहल में माता श्रीमती लक्ष्मणा देवी की कोख से तीर्थंकर बालक चंद्र कुमार का जन्म हो चुका है । सोधर्म इंद्र ने अपने धनपति कुबेर सहित संपूर्ण दलबल के साथ ऐरावत हाथी पर सवार होकर चंद्रपुर नगर के लिए निकल पड़ा।दोपहर कालीन बेला में सौधर्म इंद्र तीर्थंकर बालक चंद्र कुमार को अपने ऐरावत हाथी पर बिठाकर भव्य शोभा यात्रा के साथ सुमेरु पर्वत पर पहुंचकर 1008 कलशों से तीर्थंकर बालक का जन्माभिषेक संपन्न किया गया । रात्रि कालीन वेला में तीर्थंकर बालक चंद्र कुमार का पालना एवं बाल क्रीड़ा के मनोहारी दृश्यों का मंचन संजय जैन भोपाल एंड पार्टी द्वारा संपन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जतारा जैन समाज अध्यक्ष महेंद्र जैन टानगा, पवन मोदी, विजय सगरवारा, राजेश माते, सुधीर बंसल ,राजेंद्र राज, हिरदेश कोठादार, मुकेश मवई, मिक्की कोठादार, पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के समस्त सदस्यों सहित क्षेत्रीय जैन समाज के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।
संपूर्ण अनुष्ठान पंडित मुकेश शास्त्री विनम्र गुड़गांव एवं अखिलेश शास्त्री रमगडा के निर्देशन में संपन्न हो रहे है, धर्मवीर एंड पार्टी भोपाल अपने सुरीले संगीत से सभी को मंत्र मुग्ध कर रहे हैं ।
आज संपन्न होगा तीर्थंकर युवराज का तप कल्याणक महोत्सव आज तीर्थंकर युवराज चंद्र कुमार का तप कल्याण महोत्सव संपन्न किया जाएगा, तीर्थंकर युवराज किस तरह जैनेश्वरी दीक्षा लेते हैं, किस तरह आहार-बिहार करते हैं, संपूर्ण दृश्यों का दृश्यांकन संपन्न किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here