- पूर्ण भव्यता से़ संपन्न किया गया परम पूज्य मुनि श्री सुप्रभ सागर जी महाराज का 44 वां अवतरण दिवस
जतारा(विश्व परिवार)। जतारा नगर गोरव श्रमणाचार्य 108 श्री विमर्श सागर जी महाराज की जन्म नगरी श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र आदिश्वर धाम जतारा के समीपस्थ ग्राम माची में चर्या शिरोमणि आचार्य भगवन 108 श्री विशुद्ध सागर जी महा मुनिराज के पथानुगामी प्रिय शिष्य द्वय 108 श्री सुप्रभ सागर जी महाराज 108 श्री प्रणत सागर जी महाराज के मंगल निर्देशन में चल रहे भव्य “चंद्रप्रभ” पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में युवराज चंद्र कुमार का तब कल्याणक महोत्सव संपन्न किया गया ।
भारतीय जैन संगठन तहसील अध्यक्ष एवं जतारा जैन समाज उपाध्यक्ष अशोक कुमार जैन ने बताया कि प्रातः काल की बेला में परम पूज्य मुनि श्री 108 श्री सुप्रभ सागर जी महाराज का 44 वां अवतरण दिवस पूर्ण भव्यता से संपन्न किया गया।
दूर दराज अंचलों से आए गुरु भक्तों ने पूर्ण भक्ति भाव के साथ अपने गुरु सुप्रभ सागर जी महाराज के 44 वे अवतरण दिवस पर अष्ट मांगलिक द्रव्य से महा मंगलिक पूजन संपन्न की, तत्पश्चात भक्तों को अपने-अपने विनयांजली सुमन गुरु चरणों में समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, पूजन उपरांत पूज्य मुनि श्री की मंगल देशना सुनने का सौभाग्य जन समुदाय को प्राप्त हुआ । दोपहर कालीन वेला में युवराज चंद्र कुमार की बारात का दृश्यांकन भव्यता से प्रस्तुत किया गया, युवराज चंद्र कुमार का राजतिलक ,राज दरबार आदि के दृश्यांकन उपरांत चंद्र कुमार को वैराग्य आना और दिगंबर जैनेश्वरी दीक्षा (मुनि दीक्षा) धारण कर मोक्ष प्राप्ति हेतु तप करने के लिए संपूर्ण राज पाठ त्याग कर घर से चले जाना, संपूर्ण दृश्यांकन पूर्ण भव्यता से संपन्न किए गए ।
गुरु अवतरण दिवस पर 13 दिसंबर को ही तहसील संगठन अध्यक्ष अशोक कुमार जैन को अपनी शादी की 28 वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर गुरु आशीष प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जतारा जैन समाज अध्यक्ष महेंद्र जैन टानगा, पवन मोदी, प्रकाश जैन मुन्नू , सुनील बंसल, देवेंद्र करमोरा सहित लखनऊ, उज्जैन, गुरसराय, छिंदवाड़ा, वानपुर, टीकमगढ़ एवं संपूर्ण जतारा जैन समाज सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।
आज संपन्न होगा तीर्थंकर मुनिराज का ज्ञान कल्याणक महोत्सव
आज चंद्र कुमार मुनिराज का ज्ञान कल्याण महोत्सव संपन्न किया जाएगा, मुनिराज चंद्र कुमार की आहार चर्या, मुनिराज चंद्र कुमार का केवल्य ज्ञान महोत्सव, (ज्ञान कल्याणक महोत्सव) केवल्य ज्ञान उपरांत चंद्र कुमार मुनि की धर्म सभा (समवशरण सभा) का आयोजन संपन्न किया जाएगा ।