Home तिल्दा अदाणी फाउंडेशन का उत्थान कार्यक्रम, शाला प्रवेशोत्सव में 3000 बच्चों को मिला...

अदाणी फाउंडेशन का उत्थान कार्यक्रम, शाला प्रवेशोत्सव में 3000 बच्चों को मिला निःशुल्क बैग एवं अन्य सामग्री

35
0

तिल्दा(विश्व परिवार) | तिल्दा विकासखंड के शासकीय स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा 3000 बच्चों को स्कूल बैग एवं स्कूलों के अनुरोध पर शिक्षण सामग्री सहित 300 कुर्सियां व बेंच, स्पोर्ट्स किट इत्यादि का वितरण किया।

वहीं क्षेत्र में बच्चों को स्मार्ट पढ़ाई कराने का जिम्मा भी अदाणी फाउंडेशन ने उठाया है। जिसके तहत पास के 10 गांवों रायखेड़ा, भाटापारा, गैतरा, चिचोली, गौरखेड़ा, मुरा, ताराशिव, कोनारी, खम्हरिया एवं छतौद के उच्चतर और माध्यमिक और प्राथमिक स्कूलों में स्कूलों में 15 एलसीडी टीवी सहित स्मार्ट डिजिटल क्लास का पूरा सेटअप तैयार कराया है। अदाणी पावर लिमिटेड रायपुर के गुणवत्ता पूर्ण और स्मार्ट शिक्षा सरोकारों के तहत अदाणी फाउंडेशन द्वारा उत्थान कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य नए शिक्षा सत्र में बच्चों का दिल से स्वागत एवं आह्वान कर बच्चे को नए शिक्षा सत्र में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ नई कक्षा में नए विषय और तकनीक के साथ नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होकर सुनहरा भविष्य गढ़ने में अग्रसर करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here