Home रायपुर एम्स रायपुर ने कार्डियोपल्मोनरी एक्सरसाइज टेस्टिंग और एक्सहेल्ड नाइट्रिक ऑक्साइड एस्टिमेशन सुविधा...

एम्स रायपुर ने कार्डियोपल्मोनरी एक्सरसाइज टेस्टिंग और एक्सहेल्ड नाइट्रिक ऑक्साइड एस्टिमेशन सुविधा शुरू की

68
0

रायपुर (विश्व परिवार)। एम्स रायपुर के पल्मोनरी, क्रिटिकल और स्लीप मेडिसिन विभाग ने अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक और थेरेप्यूटिक तकनीकों को अपनाकर मरीजों की देखभाल को और अधिक उन्नत किया है। इस दिशा में, संस्थान ने अब कार्डियोपल्मोनरी एक्सरसाइज टेस्टिंग (CPET) और एक्सहेल्ड नाइट्रिक ऑक्साइड (FeNO) एस्टिमेशन सुविधा को बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में उपलब्ध कराया है, जिससे उन्नत चिकित्सा और शोध में इसकी प्रतिबद्धता और भी मजबूत हुई है। विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) साजल डे ने बताया कि CPET एक विशेष गैर-आक्रामक परीक्षण है, जो व्यायाम के दौरान हृदय, फेफड़ों और मांसपेशियों के समग्र कार्य का आकलन करता है। यह अस्पष्ट परिश्रमजनित सांस फूलने की समस्या का मूल्यांकन करने, व्यायाम क्षमता निर्धारित करने और हृदय व फेफड़ों से संबंधित विभिन्न बीमारियों के उपचार मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने आगे बताया कि FeNO परीक्षण भी एक गैर-आक्रामक तकनीक है, जो श्वास में मौजूद नाइट्रिक ऑक्साइड के स्तर को मापता है। यह अस्थमा के निदान और प्रबंधन में सहायक है, जिससे दवाओं की उचित खुराक तय करने, उपचार के पालन की निगरानी करने और जरूरत पड़ने पर डोज में समायोजन करने में मदद मिलती है। एम्स रायपुर के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अशोक जिंदल ने विभाग द्वारा श्वसन और हृदय रोगियों के लिए उन्नत डायग्नोस्टिक सुविधाओं को शामिल करने की सराहनीय पहल की प्रशंसा की। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने में प्रो. (डॉ.) साजल डे, डॉ. अजय बेहरा एवं डॉ. दिबाकर साहू (दोनों अतिरिक्त प्रोफेसर) के योगदान को विशेष रूप से उल्लेखनीय बताया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here