- पहले दिन पार्षद महेश ध्रुव ने 20 फ्लैट धारकों को आवास आबंटन पर्ची प्रदत्त की
रायपुर (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे, लोक कर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल, आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर कांशीराम नगर के अत्यंत जर्जर मकानों में निवास कर रहे 275 फ्लैटधारकों को शीघ्र लाटरी पद्धति से मकानों की नंबरिंग सहित मठपुरैना स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के रिक्त और पक्के मकानों में आवास आबंटन की कार्यवाही कर व्यवस्थापित कर दिया जायेगा. आवास आबंटन की कार्यवाही लाटरी पद्धति से आज से कांशीराम नगर स्थित जर्जर शासकीय आवासों के परिसर में नगर निगम जोन 3 और निगम मुख्यालय प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा द्वारा वार्ड पार्षद महेश ध्रुव, जोन 3 जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा अंशुल शर्मा सीनियर, कार्यपालन अभियंता सुशील मोडेस्टस,सहायक अभियंता प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा योगेश यदु, सहायक अभियंता नरेश साहू, उप अभियंता अक्षय भारद्वाज की उपस्थिति में प्रारम्भ कर दी गयी. आज पहले दिन लाटरी पद्धति से मकान नंबरिंग सहित आवास आबंटन पर्ची वार्ड पार्षद महेश ध्रुव द्वारा 20 फ्लैटधारकों को आवास आबंटन पर्ची प्रदत्त की.प्रतिदिन फ्लैट धारकों को लाटरी पद्धति से मकान नंबरिंग सहित आवास आबंटन पर्ची प्रदान की जाएगी और शीघ्र 275 सभी फ्लैटधरक परिवारों को सामानों सहित कांशीराम नगर के अत्यंत जर्जर हो चुके मकानों से मठपुरैना के प्रधानमंत्री आवास योजना के पक्के मकानों में व्यवस्थापित करने की कार्यवाही नगर निगम रायपुर द्वारा महापौर मीनल चौबे, लोक कर्म विभाग अध्यक्ष दीपक जायसवाल, आयुक्त विश्वदीप के निर्देशानुसार की जाएगी।