Home रायपुर छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री, सांसद और विधायक 13 को महाकुंभ में डुबकी...

छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री, सांसद और विधायक 13 को महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे

35
0

रायपुर (विश्व परिवार)। CM विष्णुदेव साय ने प्रयागराज दौरे की जानकारी दी. छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री, सांसद और विधायक 13 फरवरी को महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी को पत्र लिखकर न्योता भेजा है, जिसमें लिखा है कि मेरी इच्छा है कि विधानसभा के सभी सदस्य, सांसद महाकुंभ स्नान का लाभ लें. रमन सिंह ने पत्र में लिखा है कि गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन त्रिवेणी संगम पर आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए सनातन लोकतांत्रिक परंपराओं का सजीव अनुभव करने का अवसर प्राप्त होगा. उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया है. दोनों राज्यों के विधायकों और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से यह आयोजन सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से और भी ऐतिहासिक होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here