Home Blog विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव में युवाओं में दिखा गजब का उत्साह

विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव में युवाओं में दिखा गजब का उत्साह

27
0

युवा उत्सव में लोक नृत्य एवं लोक गीतों की रही धूम

आरंग (विश्व परिवार)। मंगलवार को जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के तत्वावधान में जनपद पंचायत एवं विकासखंड शिक्षा विभाग के संयुक्त संयोजन में शासकीय अरूंधती देवी स्कूल आरंग में विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड के 15 वर्ष से 29 वर्ष के युवाओं ने बढ़-चढ़कर उत्साह से भाग लिया। और अपनी अपनी प्रतिभाओं का जौहर दिखाया।कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेंद साहू एवं सभापति गोविंद साहू, सभापति प्रतिनिधि अनिल सोनवानी, एसएमडीसी अध्यक्ष खिलेश धुरंधर, सीईओ कुमार सिंह लहरें, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा, युवा खेल अधिकारी(डीएसओ) प्रवेश जोशी,अनूपनाथ योगी,रेखराज अग्रवाल ने मां भारती व सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ किया।इस अवसर पर सभी मंचासीन अतिथियों ने संबोधित करते हुए आयोजन की उन्मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा इस महोत्सव के माध्यम से युवाओं को थेमेटिक लाइफ स्किल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है।जनपद सीईओ लहरे ने बताया युवा उत्सव को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह है तथा छत्तीसगढ़ की लोक कला लोकगीतों एवं लोक नृत्य को लेकर हार्दिक रुझान है ,साथ ही इस आयोजन में सामूहिक लोक नृत्य पंथी,सुवा, भरतरी आदि सामूहिक लोकगीत सेवा गीत,जस गीत, देवार गीत आदि व्यक्तिगत कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, कविता वाचन ,विज्ञान के मॉडल, हस्तशिल्प आदि में विकासखंड के युवाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम के आयोजन संयोजन में विशेष योगदान एडीशनल सीईओ मारूती राव घोड़े सवार, प्राचार्य हरीश शर्मा, एडीईओ छत्रधारी सोनकर, नोडल अधिकारी पीटीआई राकेश प्रधान, सहायक नोडल अमित चंद्राकर, संकुल समन्वयक हरीश दीवान आदि की सहभागिता रही एवं कार्यक्रम के प्रभावी सफल संचालन में शिक्षक अरविंद कुमार वैष्णव एवं सहयोग महेंद्र कुमार पटेल तथा निर्णायक गण डार्थी तांडी, तृप्ति शर्मा,विजय देवांगन, भास्कर प्रसाद यादव,दीपक दुबे, महेश अग्रवाल,मनोज शर्मा, सीमा दत्ता, कल्याणी देवांगन, चित्रा देवांगन, चेतन चौहान तारकेश्वर डडसेना एवं व्यायाम शिक्षक के के देवांगन, फागुलाल साहू,मेडम एन पी अली, भोजराम मनहरे, ओमेश्वर सोनवानी, प्रभारी प्राचार्य लोकेश्वर साहू, ए मिंज,कमलेश साहू आदि की सहभागिता रही कार्यक्रम में प्रतिभागियों के साथ-साथ गणमान्य नागरिकों एवं पालकों की अच्छी खासी उपस्थिति रही। ज्ञात हो की विकासखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागी आगे जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here