Home छत्तीसगढ़ मुख्य सूचना आयुक्त की दौड़ में अमिताभ जैन आगे, 28 को आयुक्त...

मुख्य सूचना आयुक्त की दौड़ में अमिताभ जैन आगे, 28 को आयुक्त पद के लिए होगा साक्षात्कार

143
0

रायपुर (विश्व परिवार)। प्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त कार्यालय में रिक्त पड़े मुख्य सूचना आयुक्त के पद की दौड़ में मुख्य सचिव आगे चल रहे हैं। वे अगले महीने जून में अवकाश ग्रहण करने जा रहे हैं। 28 मई को आयुक्तों के पद के लिए साक्षात्कार होगा।
महानदी मंत्रालय के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सूचना आयुक्त का पद पिछले एक वर्ष से खाली है। नए नियमों के अनुसार मुख्य सूचना आयुक्त एवं आयुक्तों का कार्यकाल दो वर्षों का होता है। मुख्य सूचना आयुक्त के लिए निष्पक्षता बनाए रखने के लिए एक समिति बनाई गई है, जिसमें मुख्यमंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष को शामिल किया गया है। सूत्रों के अनुसार मुख्य सूचना आयुक्त के चयन के लिए एक समिति बनाई गई थी, जिसमें वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को रखा गया है। इस समिति ने मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए साक्षात्कार ले लिया है। इस पद के लिए अमिताभ जैन का चयन होना निश्चित माना जा रहा है, वे अगले महीने मुख्य सचिव पद से रिटायर्ड हो रहे हैं, इसके अलावा पूर्व पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी थी दावेदार हैं। समझा जाता है कि सुशासन तिहार 31 मई को समाप्त हो रहा है, इसके पश्चात ही चयन सूची जारी होगी। अधिकारियों के अनुसार मुख्य सचिव अमिताभ जैन का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है। लेकिन वे नियमानुसार जून के अंतिम दिवस तक कार्य करते रहेंगे।
आयुक्तों का साक्षात्कार 28 को
कई पत्रकार सहित आईएएस अधिकारी, आईपीएस अधिकारी आयुक्त पद के लिए दानेदार हैं, इनका साक्षात्कार कल 28 मई को होगा। इस पद के लिए पत्रकार अरूण उपाध्याय, दीपा दास, प्रमोद ब्रह्म भट्ट तथा आईएएस अधिकारी दिनेश श्रीवास्तव एवं संजय पिल्ले आवेदक हैं। इनका साक्षात्कार लिया जाएगा। आवेदकगण इस समय विभिन्न राज नेताओं के चक्कर काट रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here