ललितपुर (विश्व परिवार)। जैन एम्बुलेंस सेवा समिति की साधारण सभा की बैठक डॉ. अक्षय जैन टड़ैया, आकाश जैन (भारत गैस), वैद्य महेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन में एवं अंकित जैन (अशोक मेडिकल) की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक तु का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, । जिसे वैद्य महेन्द्र, सजल जैन जॉली व जितेन्द्र जैन अनुज मेडिकल द्वारा संपन्न किया गया। संस्था के मंत्री न सौरभ जैन ने समिति द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। सर्वसम्मति से चिकित्सा शिविर = प्रकोष्ठ का गठन किया गया, जिसके न संयोजक वैद्य महेन्द्र कुमार जैन को बनाए गया डॉ. अक्षय टड़ैया ने वर्ष में – एक विशाल चिकित्सा शिविर (सर्व – समाज हेतु) आयोजन का प्रस्ताव – रखा, जिसे सभी ने सहर्ष अनुमोदित न किया। वर्तमान समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए।
समिति को यथावत बनाए रखने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। एवं समस्त पदाधिकारी एवम् सदस्यों की सहमति से जैन एम्बुलेंस सेवा समिति के अध्यक्ष पद पर अंकित जैन (अशोक मेडिकल), मंत्री सौरभ जैन (सौरभमेडिकल), कोषाध्यक्ष कुमार जैन नुना को चुना गया अध्यक्ष अंकित जैन (अशोक मेडिकल) ने सभी सदस्यों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए चिकित्सा क्षेत्र में समिति की निरंतर सेवा भावना को दोहराया। अंत में मंत्री सौरभ जैन ने सभी का धन्यवाद किया और सभी सदस्यों ने आयोजित स्वल्पाहार का आनंद लिया। बैठक में डॉ अक्षय जैन टड़ैया, आकाश जैन भारत गैस, वैद्य महेंद्र जैन, सजल जैन जॉली, जितेन्द्र जैन अनुज मेडिकल, निखलेश चौधरी, प्रकाश जैन, कुमार जैन नुना, भडॉ सनत मोदी, विवेक जैन, अभय जैन, अंकित जैन, नितिन जैन, अतुल द्र जैन, अशोक जैन, अनुज जैन म अरिहंत, संजय जैन, अर्पित जैन, अमन जैन, सुमित जैन, आशीष जैन आदि उपस्थित रहे।