रायपुर (विश्व परिवार)। यादव ठेठवार समाज रायपुर राज का वार्षिक अधिवेशन आज राज मुख्यालय महादेव घाट रायपुरा में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
अध्यक्ष संतोष यदु ने 17 राज पार से आए पदाधिकारियों एवं कुटुंभजनों का कार्यक्रम में हार्दिक अभिनंदन किया। वार्षिक प्रतिवेदन रायपुर राज के महासचिव मनी राम यदु द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें समाज द्वारा वर्ष भर की गई गतिविधियों और महत्वपूर्ण उपलब्धियों का विस्तृत विवरण दिया गया। इस गरिमामय आयोजन में यादव ठेठवार समाज के नवनिर्वाचित 103 जनप्रतिनिधियों को उनकी निष्ठापूर्ण सेवा और समाज के विकास में सक्रिय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, रायपुर राज के अंतर्गत आने वाले सभी 17 राज पार के प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया, जो समाज की एकता, अखंडता और प्रगति के आधार स्तंभ हैं। कार्यक्रम का सुचारू एवं प्रभावी संचालन गजानंद यादव (गुरुजी) एवं शशिकांत यदु जी द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने कुशल वक्तृत्व से सभी को बांध रखा। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गुलेन्द्र यादव ने अपने सारगर्भित संबोधन में समाज के युवा प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रचनात्मक प्रयासों से ही समाज में सकारात्मक बदलाव आता है और समाज की एकजुटता ही हमें अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा देती है ।प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ललिता यदु ने महिला सशक्तिकरण और समाज में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों पर अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए। प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद यादव ने यादव समाज के समग्र विकास और उत्थान के लिए राजनीतिक क्षेत्र में अधिक से अधिक भागीदारी को अनिवार्य बताया।