रायपुर(विश्व परिवार)। दिनांक 21 दिसम्बर 2024 को श्री शंकरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल उरकुरा बीरगांव रायपुर (छ.ग.) में वार्षिकोत्सव बड़े धूम धाम और जोश के साथ मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इंद्रधनुषी रंगों की छठा बिखेरी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रायपुर ग्रामीण मोतीलाल साहू, सम्मानीय अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ. एस. के. पाण्डेय (पूर्व उप सचिव, पंडित रविशंकर शुक्ल रायपुर) तथा विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नंदलाल देवांगन एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता यी. गोपा कुमार, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार पिल्लई, सचिव शैलेश नायर, समस्त सदस्यगण, अभिभावकगण एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ञ्जलित कर किया गया। इसके बाद मां सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात विधायक मोतीलाल साहू जी ने प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया।
संस्था के प्राचार्य डॉ. ऋचा साय ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें विद्यालय की गतिविधियों तथा उपलब्धियों पर प्रकाश डाली।
इस अवसर पर छात्र/छात्राओं के द्वारा समूह गीत, नृत्य तथा देश के विभिन्न क्षेत्रों की (छत्तीसगढ़ी, उड़िया, केरल, गुजराती, पंजाबी, आसाम, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र आदि) राज्यों के पारंपरिक वेशभूषा एवं विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों के मन को मोह लिया। इसके द्वारा लोगों ने विभिन्न राज्यों की संस्कृति तथा विभिन्न धर्म ग्रंथों और वीर सपूतों के कुर्यानी, साथ साथ नशामुक्ति जैसे उद्देश्य परक कार्यक्रम से दर्शकों को परिचित कराया। उपस्थित दर्शकों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर विधायक मोतीलाल साहू जी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रदर्शित नैतिक मूल्यों, आदर्शों तथा समसामयिक विषयों के संबंध में सराहनीय कार्य के लिए बहुत बहुत बधाई दिया। साथ ही साथ उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए अभिभावक एवं संस्था के शिक्षकों को बधाई दिया।
अंत में उद्बोधन भाषण श्वेता मेहता (उप प्राचार्य) ने अपना बहुमूल्य समय देने के लिए अतिथियों, अभिभावकों, एवं बच्चों की विशेष प्रस्तुति के लिए यहुत बहुत धन्यवाद दिया। कार्यक्रम राष्ट्र गान के साथ सम्पन्न हुआ।