श्रीनगर (विश्व परिवार)। पाकिस्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की गई नापाक हरकत एक बार फिर भारत की सीमा सुरक्षा बल (BSF ) ने नाकाम कर दी है। जम्मू के अखनूर सेक्टर के सामने स्थित सियालकोट जिले के लूनी गांव में मौजूद एक आतंकी लॉन्च पैड को BSF ने पूरी तरह तबाह कर दिया है। इस कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पाकिस्तान की चौकियों और आतंकी ठिकानों को हुए भारी नुकसान को देखा जा सकता है।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे पाकिस्तान की ओर से जम्मू सेक्टर में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू की गई थी। इसका जवाब देते हुए भारत ने लूनी इलाके में स्थित आतंकी ठिकाने को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा, बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई में न केवल आतंकी ठिकाने को खत्म किया, बल्कि पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया।
उधर, अमृतसर के खासा छावनी इलाके में शनिवार सुबह करीब 5 बजे पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के ज़रिए हमला करने की कोशिश की गई। भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। सेना ने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान लगातार ड्रोन और हथियारों के जरिए भारत की पश्चिमी सीमाओं पर तनाव फैलाने की कोशिश कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बीएसएफ ने अपने बयान में कहा, भारत की संप्रभुता की रक्षा के प्रति हमारा संकल्प अडिग है। कोई भी हरकत हमारी सीमाओं को भेद नहीं सकती।’’ यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब भारत-पाक सीमा पर तनाव चरम पर है और आतंकी गतिविधियों की आशंका लगातार बनी हुई है।