Home रायपुर क्रिकेट स्टेडियम दिलाने नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत से गुहार

क्रिकेट स्टेडियम दिलाने नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत से गुहार

38
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ प्रदेश के सुदूर आदिवासी, पिछड़े ग्रामीण अंचल, छोटे कस्बों एवं शहरों के प्रतिभावान खिलाड़ी जिन्हें कहीं पेशेवर क्रिकेट खेलने का अवसर नहीं मिलता, जो खिलाड़ी मौका ना मिलने की वजह से गली क्रिकेट या टेनिस बॉल क्रिकेट तक सीमित रहकर अपना हुनर बर्बाद कर देते हैं, इन खिलाड़ियों की प्रतिभा को संवारने, इन्हें राष्ट्रीय मानक के अनुसार मंच प्रदान करने एवं प्रदेश में पेशेवर क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई वर्षों से इन खिलाड़ियों का प्रदेश स्तर पर चयन कर इन्हें प्रशिक्षित किया जाता है और इनके लिए छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के अलावा भिलाई, अंबिकापुर एवं बिलासपुर के स्टेडियमों में आयोजित कराते आ रहे हैं, जिसके लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नियमित रूप से खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हमें शहीद वीर नारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर का मैदान भी प्रदान किया जाता रहा है। इस प्रतियोगिता को नियमित रूप से आगे बढ़ाने छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ से हमें प्राप्त गाइडलाइंस के अनुरूप अब इस प्रतियोगिता को छत्तीसगढ़ चैंपियंस लीग नाम से कराए जाने हेतु कई पत्रों के माध्यम से संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, रायपुर को आवेदन प्रस्तुत किया गया है, किंतु विभाग द्वारा समय अवधि में आवेदन पत्र पर उचित कार्यवाही नहीं की जा रही, जिससे हमें स्टेडियम आवंटित नहीं हो पा रहा है और खेल और खिलाड़ियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत से इस संबंध में शिकायक कर खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का आवंटन अनुकूल समय अवधि में दिलाने की मांग की है, जिस पर नेताप्रतिपक्ष ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शासन को पत्र प्रेषित किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here