मंदिर दर्शन के बाद धर्म सभा का होगा आयोजन
जयपुर /पदमपुरा। संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महामुनिराज के परम प्रभावक शिष्य अर्हं ध्यान योग प्रणेता मुनि 108 प्रणम्य सागर महाराज का श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा में ससंघ का बुधवार दिनाँक 4 दिसम्बर 2024 को प्रातः भव्य मंगल प्रवेश होगा।इस मौके पर बड़ी संख्या में जैन बन्धु शामिल होंगे।
कमेटी अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर जैन एवं मानद् मंत्री एडवोकेट हेमंत सोगानी ने बताया कि मुनि श्री का मंगल प्रवेश जुलूस पदमपुरा रोड पर पदम ज्योति नैत्र चिकित्सालय से रवाना होगा। जहां से रवाना होकर प्रातः 9 बजे मंदिर जी में भव्य मंगल प्रवेश होगा।इस मौके पर क्षेत्र कमेटी मुनि श्री के पाद पक्षालन एवं मंगल आरती कर भव्य अगवानी करेगी। मंदिर दर्शन के बाद धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा।
प्रचार प्रभारी विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि इससे पूर्व मंगलवार 3 दिसम्बर को श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर से रवाना होकर मुनि संघ बीलवा पहुंचेगा जहां रात्रि विश्राम होगा। मुनि संघ का बुधवार 4 दिसम्बर को प्रातः बीलवा से मंगल विहार कर शिवदासपुरा होते हुए पदमपुरा रोड पर गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित पदम ज्योति नैत्र चिकित्सालय पहुंचेंगा । जहा पर गुलाब कौशल्या चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी नरेश मेहता एवं अतिशय क्षेत्र कमेटी तथा समाज बन्धुओं द्वारा भव्य अगवानी की जाएगी।