रायपुर (विश्व परिवार)। सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन दास वासवानी ने भगवतीचरण वार्ड 57 में अपनी दावेदारी पेश की टिकट की दावेदारी मामले में चरण दास महंत , दीपक बैज से मिल चुके है। उन्होंने आगे बताया कि अन्य पार्टी ने भ्रष्ट नेता को टिकट दिया और चुनाव विधान सभा में हार का सामना करना पड़ा ऐसे में एक सक्रिय जुझारू सभी समाज में सम्मान पाने वाले व्यक्ति को ही भगवतीचरण वार्ड 57 में टिकट दिया जाए अर्जुन दास ने विधान सभा में भी टिकट की दावेदारी पेश की थी लेकिन विरोधी नेताओं के चलते उन्हें टिकट नहीं पाई अब बारी है है एक अच्छे नेता की जो पार्षद चुनाव में सफल हो सके सिंधी समाज के अकादमी का सबसे वरिष्ठ डायरेक्ट है समाज के अनेक संस्थाओं से जूझे हुवे है। उड़िया समाज सिंधी समाज सिख समाज ओबीसी समाज में सक्रियता रखने वाले अर्जुन दास वासवानी विकसित वार्ड विकसित शहर दुबई के तर्ज पर होगा सच्चा विकास ऐसा कहना है उनका अब देखने वाली बात यह होती है कि टिकट मिलने पर जीत पक्की होगी कि नहीं।