रायपुर (विश्व परिवार)। नवा रायपुर के शहरीकरण से अध्यात्म का सफर हो गया है, नवा रायपुर अटल नगर को आर्ट ऑफ लिविंग की सौगात मिली है, सेक्टर 39 के 40 एकड़ में आश्रम बनेगा, यह राज्य में आर्ट ऑफ लिविंग का सबसे बड़ा आश्रम होगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में श्री रविशंकर के साथ मंत्री ओपी चौधरी भी शामिल हुए, इस अवसर पर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन अंकित आनंद एवं सीईओ सौरभ कुमार भी उपस्थित रहे।