नईदिल्ली (विश्व परिवार)। आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चल रही तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राजधानी की स्कूल और कॉलेज के छात्रों को मेट्रो किराए में 50 प्रतिशत की सब्सिडी देने की मांग की है।
उन्होंने यह भी प्रस्ताव दिया कि इस सब्सिडी का बोझ राज्य और केंद्र सरकार द्वारा 50:50 के अनुपात में वहन किया जाएगा।
आइए जानते हैं केजरीवाल ने पत्र में क्या-क्या लिखा है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल की छात्रों को मेट्रो किराए में छूट देने की मांग को बेहद अहम माना जा रहा है।
जाहिर सी बात है कि दिल्ली में छात्र अपने कॉलेज जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं, जिससे छात्रों को जाम की समस्या से नहीं जूझना पड़ता है।
छात्रों को मेट्रो किराए में छूट मिलती है तो आर्थिक तंगी के चलते डीटीसी की खचाखच भरी बसों में सफर करने को मजबूर छात्रों को राहत मिलेगी।
आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने का आखिरी दिन है। दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 78 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा और इसके बाद 8 फरवरी को चुनाव का परिणाम आएगा।
इस चुनाव में आप के साथ भाजपा और कांग्रेस का सीधा मुकाबला है। तीनों ही दल चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और दिल्ली की जनता से नए-नए वादे कर उन्हें आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं।