- राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों में फैली गंदगी
रायपुर (विश्व परिवार)। राजधानी में आज वामनराव लाखे वार्ड के अंतर्गत आने वाले प्रोफेसर कॉलोनी सेक्टर-3, गली नंबर 4 में थोड़ा बारिश होते नाली जाम एवं गली में पानी भर गया है। मोहल्ले वासी पानी की समस्या से बहुत परेशान है। मोहल्लेवासियों ने बताया कि यहां पर एक नाला तकनीकी दृष्टिकोण से गलत बनाया गया है, जिसके कारण पानी का निकासी नहीं हो पाता है, जिसके कारण बरसात में हल्की वर्षा होने के कारण यहां पर पानी भर जाता है। बरसात के दिनों में घरों के अंदर पानी भर जाता है।
मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड के अंतर्गत आने वाले निचले बस्तियों में भी पानी भरने की शिकायत मिली है। समता कॉलोनी में भी नाले का निर्माण किया गया है। लेकिन यहां पर पानी भर गया है। वर्षा के कारण यत्रतंत्र गंदगी फैल गई है। राजा तालाब के अरमाना नाला का भी जल स्तर बढ़ रहा है। इस समय नालों की साफ-सफाई का काम चल रहा है।
बर्षा होते ही फैली गंदगी
नगर पालिक निगम रायपुर में मार्ग में कचरा से सम्बंधित प्राप्त जनशिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप द्वारा दिए आदेशानुसार और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 7 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू ने तत्काल टीम लगाकर जोन 7 क्षेत्र के अंतर्गत कलिंग नगर मुख्य मार्ग रामनगर क्षेत्र में सीवरेज चेम्बर की सफ ाई उपरांत रखे गए कचरे के ढेर को तत्काल उठवाकर स्वच्छता कायम करते हुए नगर निगम स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त जनशिकायत का त्वरित निदान किया।