रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा का चतुर्थ सत्र 16 से 20 दिसंबर तक आहूत किया गया है। वहीं 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती होने के कारण विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत ने विधानसभा सत्र 18 दिसंबर के बाद आहूत किए जाने राज्यपाल को पत्र लिखा है।
राज्यपाल को लिखे पत्र में डा. महंत ने बताया कि 18 दिसंबर को बाबा गुरू घासीदास जयंती है। इस तिथि को अवकाश है, किंतु जयंती के दौरान व्यापक कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा का सत्र 18 दिसंबर के बाद रखा जाए। इसके लिए कांग्रेस के सदस्यों ने भी अनुरोध किया है। अत: इस तिथि में संशोधन किया जाए।