राजनांदगांव(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित गरबा के विभिन्न आयोजनों में शिरकत करते हुए आयोजन समितियां की हौसला अफजाई की, वहीं नवरात्र के अवसर पर मां शक्ति की आराधना करते हुए पर्व को लेकर उन्होंने अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी। लायंस क्लब के गरबा में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक देखकर डॉ रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी इस मैदान में उतर आई है ऐसा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया के नारे लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना हम मां के अलग-अलग 9 स्वरूप में करते हैं। यह आयोजन अपने आप में काफी अनूठा है। इस दौरान डॉ रमन सिंह ने नवरात्रि पर्व को लेकर अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान डॉ रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए हरियाणा चुनाव को लेकर कहा कि भूपेश बघेल जहां पहुंचते हैं। वहां कांग्रेस का बंटाधार करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने समाज के सभी वर्गों के लिए काफी काम किया है, हरियाणा के लोग जागरूक हैं। डॉ रमन सिंह ने कहा कि हमको कांग्रेस से अधिक प्रतिशत वोट यहां मिला है, हमारी शानदार जीत हुई है। वही केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर लगातार मिल रही राशि के मामले में डॉ रमन सिंह ने कहा कि 5 साल भूपेश बघेल ने विकास के दरवाजे यहां बंद कर दिए थे। उन्होंने कहा कि पहले 11 सौ करोड़ के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली और इसके बाद 7 हजार करोड़, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना से 18 लाख मकान स्वीकृत हो गए हैं।