Home रायपुर रामकृष्ण केयर अस्पताल में डॉ. सिंघल ने “मिनीमम कट तकनीक” (MCT) द्वारा...

रामकृष्ण केयर अस्पताल में डॉ. सिंघल ने “मिनीमम कट तकनीक” (MCT) द्वारा मरीज के चारों जोड़ एवं शोल्डर रिप्लेसमेन्ट किये

36
0

रायपुर(विश्व परिवार)। अभी हाल ही में शहर के जाने-माने रामकृष्ण केयर अस्पताल के जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. अंकुर सिंघल ने “मिनीमम कट तकनीक” द्वारा एक मरीज का शोल्डर का रिप्लेसमेन्ट परफॉर्म किया।
इस सर्जरी की खास बात यह थी मरीज को गठियावात नामक बीमारी थी उसके दोनों घुटने एवं कुल्हे खराब हो गये थे शरीर की सभी हड्डियां कमजोर हो गई थी, कमजोर हड्डियों की वजह से कंधे में ऑर्थराइटिस एवं फ्रेक्चर हो गया था। जिसकी वजह से वह लगभग एक वर्ष से चल नहीं पा रहा था एवं करवट भी नहीं ले पा रहा था। डॉ. सिंघल ने न सिर्फ उनके घुटनें एवं कुल्हे का प्रत्यारोपण किया कंधे का भी रिवर्स शोल्डर प्रत्यारोपण किया। आज मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य है रोजाना 4-5 किमी. चल रहा है और सामान्य जीवन यापन कर रहा है तथा उनका शोल्डर पूरी तरह ठीक हो गया है।
डॉ. अंकुर सिंघल ने बताया कि उनके द्वारा ईजाद की हुई इस “मिनिमम कट तकनीक” (MCT) से जोड़ प्रत्यारोपण के बाद मरीजों की रिकवरी शीघ्र होती है और जटिल से जटिल सर्जरी आसानी से की जा सकती है। इस तकनीक से मरीज न सिर्फ केवल कुछ घंटें बाद चल सकता है बल्कि अपने सामान्य जीवन के क्रियाकलापों में तेजी से वापस लौट सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here