Home अयोध्या राम मंदिग में भगदड़ कराने की कोशिश

राम मंदिग में भगदड़ कराने की कोशिश

31
0

अयोध्या (विश्व परिवार)। उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां, श्रीराम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ में अचानक एक ड्रोन कैमरा आ गिरा। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे। मामले की सूचना मिलते ही बम स्क्वायड दस्ता मौके पर पहुंचा और ड्रोन को कब्जे में लेकर भक्तों को शांत कराया। ड्रोन की जांच की जा रही हैं। जल्द ही इस मामले में पुलिस खुलासा करेगी।
राम मंदिग में भगदड़ कराने की कोशिश
यह पूरा मामला रामजन्म भूमि थाना क्षेत्र का है। जहां, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मंदिर परिसर में मौजूद पुलिस कर्मियों ने अपने सूझबूझ से भीड़ को नियंत्रित किया। बम स्क्वायड टीम तत्काल मौके पर पहुंची और ड्रोन को कब्जे में लिया। अज्ञात आरोपी ने मंदिर परिसर में भगदड़ मचाने के मकसद से यह सब किया है। पुलिस आस-पास लगे सारे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही हैं। पुलिस की स्पेशल टीम ड्रोन को संचालित करने वाले की तलाश में जुट गई है। अगर मौके पर पुलिसकर्मी नहीं होते तो अप्रिय घटना घट सकती थी।
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम 7 बजे, श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन के लिए लाइन लगाकर खड़े थे। मंदिर परिसर के आस-पास भी भारी भीड़ थी। इसी दौरान किसी ने श्रद्धालुओं के भीड़ के ऊपर ड्रोन गिरा दिया। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस का कहना है कि ये भगदड़ मचाने की कोशिश भी हो सकती है। जिसे हमारे जवानों ने नाकाम कर दिया। यह एक गंभीर मामला है, जिसकी बारीकी से छानबीन की जा रही है। जिस किसी ने भी यह हरकत की है, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here