- अब तक कुल 12451 वाहनों की हो चुकी है बिक्री
- टीवीएस राइडर सहित अन्य वाहनों की हुई लांचिंग
रायपुर (विश्व परिवार)। साइंस कालेज मैदान पर ऑटो एक्सपो के आयोजन को पखवाड़े भर बीत चुके हैं लेकिन हर दिन एक नयेपन का एहसास होता है। चारो सेग्मेंट में मौजूदा सारे माडल्स तो उपलब्ध है ही,रोजाना नए माडलों की लांचिंग भी हो रही है। हर दिन एक नया कस्टमर वर्ग भी पहुंच रहा है। बिक्री का नया रिकार्ड भी बन रहा है। किसी न किसी दिन मंत्री, विधायक, अधिकारी, कंपनी प्रतिनिधि, बैंकिंग अधिकारी ऑटो एक्सपो में पहुंचकर उत्साहवर्धन कर रहें हैं क्योंकि रायपुर का ऑटो एक्सपो ही एकमात्र ऐसा आयोजन है कि जो कि लगातार एक महीने तक के लिए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने आजीवन रोड टैक्स पर 50 फीसदी की छूट देकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज को एक बड़ी सौगात दी है जिसका फायदा हर कोई उठा रहा है। 30 जनवरी को 838 वाहन बिके जिससे अब तक कुल 12451 वाहनों की बिक्री हो चुकी है। न्यू लांच की श्रृंखला में आज टीवीएस राइडर की लांचिंग हुई। स्टेज प्रोग्राम का भी दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया।
रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) के अध्यक्ष श्री रविन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया ने बताया कि ऑटो एक्सपो ने अपने आयोजन का आधा पड़ाव पूरा कर लिया है। इतने दिनों तक मिले रिस्पांश से सभी ऑटोमोबाइल डीलर्स उत्साहित हैं, आने वाला समय और बेहतर होगा इस उम्मीद से सभी अपने-अपने सेग्मेंट के वाहन बेंचने में लगे हैं।
टीव्हीएस राइडर की हुई शानदार लॉचिंग..
ऑटो एक्सपो में न्यू लॉचिंग की श्रृंखला में आज टीव्हीएस राइडर की शानदार लांचिंग हुई। कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि यदि आप स्टाइलिश व किफायती व्हीकल्स की तलाश कर रहे हैं तो यह आकर्षक व माडर्न डिजाइन में पेश किया गया है, जो कि युवाओं के लिए पहली पसंद बनेगी। चूंकि इसका माइलेज इंप्रेसिव हैं इसलिए यह किफायती विकल्प प्रदान करती है,जिससे बार-बार फ्यूल भरवाने की जरूरत नहीं होगी। इसमें कई एडवांस फीचर्स है। इसकी कीमत भी आपके बजट में आसान होगा। यह शहरी व हाइवे दोनों ही परिस्थितियों में शानदार परफार्मेंस देती है।
जिम्नी का जलवा..
भारत से लेकर जापान तक जलवा बिखेरने वाली मारुति सुजुकी जिम्नी रायपुर के आटो एक्सपो में भी धमाल मचा रही है। दरअसल इसकी खूबसूरत बनावट व कलर एक नजर में लोगों को आकर्षित कर लेती है। कंपनी का दावा है कि जिम्नी में 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन में आता है. इसका इंजन 105 बीएचपी की पावर और 134 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.इस एसयूवी में सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो 4डब्ल्यूडी सिस्टम दिया गया है, जो मैनुअल ट्रांसफर केस, लो-रेंज गियरबॉक्स, 3-लिंक सस्पेंशन, टू-व्हील ड्राइव-हाई, 4-व्हील ड्राइव हाई और फोर व्हील ड्राइव लो मोड्स, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, लेडर फ्रेम चेसिस के साथ आता है।
एमजी कॉमेट ईवी…
ऑटो एक्सपो में कॉमेट ईवी को काफी पसंद किया जा रहा है। दरअसल कस्टमर स्टॉल पर पहुंचकर वाहनों की इंक्वायरी कर रहे हैं उससे पता चलता है कि वे अपने बजट का ई कार तलाश रहे हैं। फ्यूल की बचत के हिसाब से इसकी डिमांड बढ़ रही, ऐसा खुद एक्सपो में पहुंचे कस्टमर का कहना है। कॉमेट ईवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस काफी शानदार हैं। बैटरी भी पावरफूल है। एमजी कॉमेट ईवी जीएसईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसे खासतौर पर शहरी यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। हालांकि, कार अपने कॉम्पैक्ट आकार के कारण थोड़ी नाजुक दिखती है। इसमें 12 इंच के पहियों के साथ टायर का आकार 145/70 है। फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक मिलते हैं जबकि रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं।