रायपुर (विश्व परिवार)। रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) द्वारा आयोजित ऑटो एक्सपो 2025 साइंस कालेज मैदान में अपने पूर्व घोषित तारीख पर 15 जनवरी बुधवार की शाम गणेश वंदना के साथ प्रारंभ हो जायेगा, लेकिन ऑटो एक्सपो का विधिवत उद्घाटन 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय करेंगे। इस अवसर पर अन्य सम्मानित अतिथि भी उपस्थित रहेंगे।
राडा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात करते हुए उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया, उन्होने आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए 16 जनवरी को दोपहर 12 बजे ऑटो एक्सपो में आने की स्वीकृति दी है। राडा प्रतिनिधिमंडल ने पुन: एक्सपो अवधि के दौरान सभी प्रकार के वाहनों पर रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी, राडा के अध्यक्ष रविन्द्र भसीन, उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, फाडा के पूर्व अध्यक्ष मनीषराज सिंघानिया, अनिल अग्रवाल, जयेश पिथालिया, विवेक गर्ग, श्याम गुप्ता, मनीष गुप्ता, विकास मत्थानी और यश कानिया शामिल थे।
रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) के अध्यक्ष श्री रविन्द्र भसीन,उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंघानिया ने बताया कि इस बार 15 जनवरी से 15 फरवरी तक पूरे एक माह सांइस कालेज मैदान में ऑटो एक्सपो 2025 का आयोजन किया गया है। जो कि बुधवार शाम से प्रारंभ हो जायेगा। इसी दिन से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घोषित एक्सपो अवधि के दौरान सभी प्रकार की वाहनों पर आजीवन रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत की छूट का लाभ भी मिलने लगेगा। देर शाम गणेश वंदना के साथ ऑटो एक्सपो की औपचारिक शुरुआत हो जायेगी, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे और वाहनों की खरीदी बिक्री भी सभी स्टालों में शुरु हो जायेगी। लेकिन विधिवत शुभारंभ 16 जनवरी गुरुवार को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय करेंगे। चारों सेग्मेंट के व्हीकल्स व स्पेयर पाटर््स के 200 स्टॉल एक्सपो में शामिल हो रहे हैं,एक्सपो स्थल पर सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।