Home रायपुर तीन एसटीपी, मल्टीलेवल पार्किंग सहित जोन-4 दफ्तर में सोलर पैनल प्रपोजल को...

तीन एसटीपी, मल्टीलेवल पार्किंग सहित जोन-4 दफ्तर में सोलर पैनल प्रपोजल को मंजूरी का इंतजार

20
0
  • निगम मुख्यालय ने 2 माह पूर्व शासन को 8 करोड़ का भेजा है प्रस्ताव

रायपुर(विश्व परिवार)। खारुन नदी में तीन अलग-अलग जगहों पर गंदा पानी साफ करने लगाये गये एसटीपी, मल्टीलेवल पार्किंग और जोन 4 दफ्तर में लगने वाले सोलर पैनल के प्रस्ताव को मंजूरी का इंतजार है। राज्य शासन को नगर निगम मुख्यालय से 2 माह पूर्व 8 करोड़ रुपए का पप्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा गया। शासन स्तर पर इसकी मंजूरी लंबित होने से यह काम आगे नहीं बढ़ पाया है। दरअसल, खारुन नदी में 17 नालों का गंदा पानी साफ करने लगाए गए तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के भारी भरकम बिजली बिल बचाने नगर निगम सोलर प्लांट पैनल लगाने की तैयारी में है। इसके लिए 2.8 मेगावाट की बिजली बनाने प्रस्ताव बनाया गया है, यह पॉयलट प्रोजेक्ट के रूप में होगा। प्रस्ताव को अमृत मिशन के अधिकारियों ने निगम के बिजली विभाग के पास आगे बढ़ाया। यहां से इसे परीक्षण के लिए क्रेडा भेजा गया। क्रेडा के समन्वय से सोलर प्लांट का कार्य कराने की योजना है।
विदित हो, कि अमृत मिशन के तहत खारुन नदी में गिर रहे नालों के सीवरेज पानी को उपचारित करने कारा, निमोरा, चंदनीडीह में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का 2 साल में 16 करोड़ 32 लाख का बिजली बिल आया। नगर निगम ने इस बिल से राहत पाने विकल्प के तौर पर सोलर पैनल का प्रस्ताव तैयार कराया। और परीक्षण के लिए क्रेडा को भेजा गया। परीक्षण उपरांत क्रेडा के अधिकारियों ने अमृत मिशन के अधिकारियों के साथ मिलकर स्थल सर्वे किया। प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि 3 एसटीपी के साथ ही नगर निगम जोन 4 कार्यालय और शहर के 2 मल्टीलेवल पार्किंग में बिजली बचत के लिए सोलर पैनल का प्रस्ताव बनाया गया है। सोलर पैनल लगने से बिजली के बिल में 30 फीसदी तक बचत होगी।
मंजूरी का इंतजार
खारुन में नालों का गंदा पानी साफ करने लगाये गए 3 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, मल्टीलेवल पार्किंग और जोन 4 दफ्तर में सोलर पैनल के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को मंजूरी के लिए भेजा गया है। 8 करोड़ के प्रस्ताव की मंजूरी शासन स्तर पर लंबित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here