Home Blog प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता शिविर संपन्न

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता शिविर संपन्न

34
0

रायपुर(विश्व परिवार)। राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार, रायपुर द्वारा दिनांक 18.10.2024 को स्व. राजा विरेन्द्र बहादूर सिंह, शासकीय महाविद्यालय, सरायपाली जिला-महासमुंद में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के तहत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। पीएमईजीपी के नोडल अधिकारी द्वारा लोगों को स्वयं का रोजगार स्थापित कर दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रेरित किया। स्वरोजगार स्थापित कर अपने उद्योग का मालिक बनें। पीएमईजीपी योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सेवा क्षेत्र के तहत रू. 20.00 लाख एवं विनिर्माण क्षेत्र के तहत रू. 50.00 लाख तक का उद्योग स्थापित कर सकते है, जिस पर 15 से 35 प्रतिशत तक का अनुदान भारत सरकार द्वारा दिया जाता है। कार्यक्रम में सौ से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर योजना की जानकारी प्राप्त किया। कार्यक्रम में खादी और ग्रामोद्योग आयोग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, स्थानीय बैंकों के प्रतिनिधी, सफल उद्यमी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य / व्याख्याता आदि उपस्थित हुये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here