न्यूज़ डेस्क : रायपुर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष कुमार सिंह द्वारा अवैध नशा के विरुद्ध अभियान निजात चलाया जा रहा है जिसमें अवैध नशा और अन्य अवैधानिक कार्य में संलिप्त लोगों के विरुद्ध ताबड़तोड़ तरीके से कार्यवाही की जा रही है ।इसी क्रम में थाना उरला पुलिस के द्वारा सराहनीय काम किया जा रहा है। बता दे की थाना उरला पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत आज नशे से ग्रसित कुल 7 लोगो का काउंसिलिंग डॉ.आलोक शर्मा (सायकोलॉजिस्ट) के उपस्थिति में कराया गया। रायपुर पुलिस के नशा मुक्ति अभियान को लोगों का साथ मिल रहा है। मोहल्लों, चौराहों, मार्केट प्लेस में लोग हैलो जिंदगी का नारा लगा रहे हैं। लोग नशे मुक्ति को लेकर पुलिस के साथ मिलकर अभियान का हिस्सा बन रहे हैं।
प्रदेश के रायपुर शहर में अलग-अलग जगहों में पहुंचकर पुलिस लोगों को नशा मुक्त के लिए जागरूक कर रहे हैं। इससे होने वाली दुष्प्रभावों को बता रहे हैं। इसके पूर्व नशे में ग्रषित लोगों की कॉउंसलिंग कराई गई थी। जिसमें से एक ने बताया कि नशे को पूर्णतः छोड़कर टाटा मोटर्स में मैकेनिक का कार्य कर रहा है। बाक़ी ने काउंसिलिंग के बाद से नशा कम है। इसी क्रम में एक नाबालिग ने बताया कि वह नशे में धारधार हतियार लेकर घूमता है, जिसे समझाइश देने पर उसने चाकू थाने में जमा किया, इसके पिता को बुलाकर समझाइश दिया गया जो उसे नशामुक्ति केंद्र में भर्ती करवाने हेतु राज़ी हुए। रायपुर पुलिस के अधिकरी कर्मचारी अन्य समाज सेवी संगठनों समेत छात्रों के साथ यह अभियान चला रहे हैं।