Home रायपुर नशा मुक्ति को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान

नशा मुक्ति को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान

22
0

रायपुर(विश्व परिवार)। आज गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष में समाज कल्याण विभाग के निर्देशा नुसार अवतार नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र रायपुर द्वारा चौबे कॉलोनी रोड स्थित अनुपम गार्डन में नशा मुक्ति को लेकर दो चरणों में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें प्रथम चरण मैं सांप सीढ़ी तथा दूसरे चरण में निशानेबाजी का खेल रखा गया । प्रथम चरण में सांप रूपी नासा तथा सीढ़ी के रूप में नशा छोड़ने के लिए मददगार विषयों को प्रस्तुत किया गया। जिसमें युवाओं बच्चों एवं युवतियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके पश्चात दूसरे चरण में निशानेबाजी का खेल रखा गया जिसमें नशे के प्रकार निशाने के रूप में थे जिसने एक पिरामिड का आकार लिया हुआ था जिसे रिकवरी बॉल से गिराना था इस बॉल में नशा मुक्ति हेतु पुनर्वासन, योग, धार्मिक कार्यकलाप, अल्कोहल एनानिमस, नारकोटिक एनोनिमस आदि रिकवरी विषयों का जिक्र किया गया था। जिससे लोग नशे से दूर रहने के बारे में सीख सके तथा इस विषय पर जागरूक रहे। कार्यक्रम के समाप्ति के साथ लोगों में प्रोत्साहन और जागरूकता बढ़ाने के लिए पुरस्कार वितरण भी किया गया। इसमें खेल के कुल 12 विजेता रहे। इस कार्यक्रम में अवतार नशा मुक्ति केंद्र से रश्मि दुबे, सुरज सिंह चौहान, विनीत दुबे, मेनका बावनकर, दीपेंद्र वर्मा, एवं अवतार पूरी की टीम, योग आयोग से आधिकारी रविकांत कुंभकर जी एवं रायपुर शहर की बहुत सारी आम जनता जो सुबह मॉर्निंग वॉक एवं योगा करने के लिए अनुपम गार्डन में आते हैं वह सभी ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here