Home भिलाई बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर...

बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़े ही धूमधाम से निकाली बाबा की बारात

22
0

भिलाई (विश्व परिवार)l बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम के साथ 26 फरवरी महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा की बारात निकाली गई। जिसमें भूत-पिशाच के रूप में देशभर के कलाकारों ने शामिल होकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आयोजित महाशिवरात्रि कार्यक्रम में शामिल हुए। और उन्होंने कहा कि शिव का स्वरूप अनंत है शिव का ना आदि है ना अनंत है शिव की कृपा जिसके ऊपर होती है शिव की कृपा से ही पृथ्वी चल रही है तथा इस अद्भुत आयोजन के लिए उन्होंने दया सिंह एवं उनकी टीम को बधाई दी आयोजित कार्यक्रम में भगवान शिव का महा अभिषेक किया गया। इसके बाद बारात निकाली गई, बारात में विभिन्न स्थानों से आये झांकिया निकाली गई। झांकी में कलाकारों ने भगवान शिव के गण के रूप धारण कर नाचते गाते अपने करतब दिखाए। आयोजन समिति की ओर से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद विजय बघेल, विधायक गजेंद्र यादव, रिकेश सेन एवं विधायक जगदलपुर किरण सिंह देव और अन्य अथितियों को समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने शिव प्रतिमा व शाल भेंट कर सम्मान किया। बारात से पहले 23 फरवरी को संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इस संगीत संध्या में हिंदू भजन सम्राट शहनाज अख्तर ने अपनी प्रस्तुति दी। शहनाज के भजन को सुन माहौल बन गया। खुर्सीपार दुर्गा मंदिर पंडाल में यह आयोजन हुआ। आयोजक बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि इसमें भिलाई मेयर नीरज पाल ,महेश वर्मा बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष, प्रमोद सिंह संसाद प्रतिनिधि सरिता बघेल अन्य पार्षद शामिल हुए।

बाबा की बारात में आकर्षण का केंद्र बनी रही ये झांकियां …

  • आंध्रप्रदेश: श्रीकाकुलम नवदुर्गा अधोरत कलाकारों लोकनृत्य ।
  • श्री महादेव आर्ट ग्रुप हरियाणा, अघोर शमशान महाकाल विशेष प्रस्तुती। – केरल प्रदेश- हनुमान भगवान का विशाल रुप, हंश पक्षी नृत्य डांस 2 लोगों द्वारा, शिव भगवान बूढ़ा नृत्य टीमों द्वारा किया गया ।
  • छत्तीसगढ़- भजन सम्राट दूकालु यादव की संगीतमय प्रस्तुती।- जबलपुर द्वारा ग्यारह विशाल झांकीयाँ भोले बाबा के दुल्हे के रुप मे दर्शन, समुन्द्र मंथन करते हुए देव दानव।
  • बस्तर का कोया नृत्य की 40 लोगों के टीम द्वारा प्रस्तुती । – प्रकाश वैष्णव आर्ट राजनांदगांव व चिखली द्वारा भोलेनाथ द्वारा विषपान करते हुए नीलकंठ स्वरुप मनमोहक झांकी ।
  • कृष्ण नरकासुर वध 35 फीट की झांकी, पताल लोक में नाग लोक का प्रनमोहक श्य, नरसिंग अवतार की विशाल झांकियां, राम दरबार कृष्णलीला, गणेश जी ठारा शुभ लाभ का जन्मदिवस मनाते हुए अदृभुमत दृश्य। –
  • बस्तर की भव्य मनमोहक झांकी
  • छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्‍न जिलों से 21 झांकिया जिसमें 4000 से ज्यादा लोग राम रावण, विभीषण, भुत, पिसाच, राक्षसगण ठारा बाबा की बारात में नाचते गाते मनमोहक दृश्य झांकी स्वरुप।
  • पावर जोन डी.जे. (राजनांदगांव वाले), हर्ष डी.जे., शारद डी. जे., कुलवंत डी.जे., धन्‍नु बैण्ड धमाल पार्टी, शारद बैण्ड, दुर्गा बैण्ड पार्टी एवं राजस्थान के आतिशबाजी की विशेष प्रस्तुती किया गया।
  • उत्तर प्रदेश की अखाड़ा की टीम, पंजाब से भांगड़ा की टीमों ने भाग लिया। इस आयोजन मे मुख्य राकेश प्रसाद, प्रमोद सिंह, विजेंद्र मिस्र, प्रशांत कुमार, गौरव गोरघाटे ,रंजीत सिंह ढिलन,प्रदीप सोनी, रोकी साहू, बेनू साहू, आशीष चंद्राकर, प्रदीप वर्मा संतोष चौहान, ओम प्रकाश सिंह ,श्रीधर राव रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here