Home छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार का नाम बदलकर किया जाएगा गुरुघासीदास धाम जिला

बलौदाबाजार का नाम बदलकर किया जाएगा गुरुघासीदास धाम जिला

48
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ सरकार ने बलौदाबाजार जिले का नाम बदलने का फैसला लिया है। अब यह जिला संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी के नाम पर गुरु घासीदास धाम कहलाएगा। इसके साथ ही, इसे राष्ट्रीय तीर्थस्थल भी घोषित किया जाएगा। अपर कलेक्टर को जारी आदेश में अधिकारियों से इस फैसले पर स्पष्ट राय देने को कहा गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने बलौदाबाजार जिले का नाम बदलने का फैसला लिया है। अब यह जिला संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी के नाम पर गुरु घासीदास धाम कहलाएगा। इसके साथ ही, इसे राष्ट्रीय तीर्थस्थल भी घोषित किया जाएगा। अपर कलेक्टर को जारी आदेश में अधिकारियों से इस फैसले पर स्पष्ट राय देने को कहा गया है।
प्रशासन से जल्द से जल्द आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि गुरु घासीदास जी छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संत थे, जिन्होंने समाज में समानता और सत्य के सिद्धांतों को प्रचारित किया था। उनके अनुयायी इस फैसले को एक बड़ी उपलब्धि मान रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here