Home खेल बेंगलुरु और दिल्ली आज आमने-सामने, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों...

बेंगलुरु और दिल्ली आज आमने-सामने, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

44
0

बेंगलुरु (विश्व परिवार)। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 24वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में अब तक एकमात्र अजेय टीम हैं, जिसने अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं, आरसीबी ने भी शानदार प्रदर्शन किया है 4 में से 3 मैच जीते हैं. प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो इसमें दिल्ली और आरसीबी की टीमें क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं.
रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आज अपने दूसरे होम गेम में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी. आरसीबी ने अभी तक इस सीजन में शानदार खेल दिखाया है. 18वें सीजन में आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीमों को मात दी थी. हालांकि, चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने पहले होम गेम में उसे गुजरात टाइटन्स से हार का सामना करना पड़ा था. आज आरसीबी की नजरें दिल्ली के विजयरथ को रोककर अपने हाई हार्ड फैंस के सामने धमाकेदार जीत दर्ज करने पर होगी.
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन में एक नए अवतार में नजर आ रही है. अक्षर पटेल की कमान वाली इस टीम ने अब तक धमाकेदार खेल दिखाया है. गेंदबाजी यूनिट हो या बल्लेबाजी दोनों ने इस बार ठान लिया है कि खिताब जीतना है. लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों को हराकर दिल्ली की टीम अभी तक टूर्नामेंट में अजेय है. आज आरसीबी के खिलाफ मैच में भी सितारों से सजी दिल्ली की टीम अपनी लय को बरकरार रखकर अपने विजय अभियान को जारी रखना चाहेगी. आरसीबी और दिल्ली के बीच आज एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी ने 19 बार जीत दर्ज की है. वहीं, डीसी ने 11 मुकाबले जीते हैं. दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में भी आरसीबी का दबदबा रहा है और उसने 4 मैचों में जीत हासिल की है.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. इस पिच पर बल्लेबाज सेट होने के बाद बड़ी पारियां खेल सकते हैं. इस मैदान की बाउंड्री काफी छोटी हैं और आउटफील्ड काफी ज्यादा तेज है, ऐसे में बल्लेबाज इसका जमकर फायदा उठाते हैं. इस पिच पर पुरानी गेंद के साथ स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहली पारी में अधिकतर मौकों 200 से ज्यादा का स्कोर आसानी से बनता है, ऐसे में आज भी एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद की जा रही है. यहां कप्तान टॉस जीतकर आमतौर पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग-11
विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख सलाम/सुयश शर्मा
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11
फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, केएल राहुल, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट प्लेयर: मोहित शर्मा/टी नटराजन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here