रायपुर (विश्व परिवार)। देश के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक ऑफ़ बड़ौदा के रायपुर अंचल द्वारा अपने बिलासपुर क्षेत्र स्थित कोटा में बिलासपुर क्षेत्र की 52वीं शाखा के रूप में नवीन शाखा का शुभारंभ, श्री दिवाकर प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक व अंचल प्रमुख, रायपुर अंचल के करकमलों से मंगलवार, 25 मार्च को प्रातः11:00 बजे किया गया। इस अवसर पर श्री सुखसागर खूटे, सी एम ओ, नगर पंचायत कोटा , श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू, अध्यक्ष नगर पंचायत, कोटा सहित श्री प्रवीण कुमार क्षेत्रीय प्रमुख, बिलासपुर क्षेत्र एवं श्री दीपक कुमार मिश्रा, उप क्षेत्रीय प्रमुख बिलासपुर क्षेत्र व भारी मात्रा में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक, दिवाकर प्रसाद सिंह ने उपस्थित ग्राहकों को बॉब मास्टरस्ट्रोक एसबी खाता, एसएमई, गृह ऋण जैसे बैंक के उत्पादों की जानकारी दी, साथ ही उपस्थित जनों से अपील की कि वे बैंक ऑफ़ बड़ौदा से जुड़कर अधिकतम बैंकिंग संव्यवहार करें और नव निर्मित शाखा को क्षेत्र और क्षेत्रवासियों के विकास हेतु सेवा का मौका दें । महाप्रबंधक श्री सिंह ने ज़ोर दिया कि नव निर्मित शाखा की ओर से आदर्श ग्राहक सेवा की दिशा में सदैव सर्वोत्तम प्रयास किए जाएँगे ।