रायपुर (विश्व परिवार)। दिनांक 16.05.2025 को एस एम ई शाखा, रायपुर अंचल और अंचल कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एस एम ई ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उपस्थित एस एम ई ग्राहकों को अंचल प्रमुख महाप्रबंधक श्री दिवाकर पी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ कार्यपालकों द्वारा शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में पी पी टी प्रस्तुतीकरण द्वारा बैंक के प्रमुख एस एम ई उत्पादों की जानकारी दी गई । इस अवसर पर अंचल प्रमुख महाप्रबंधक श्री दिवाकर पी सिंह ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा से मजबूत संबंध बनाए रखने के लिए सभी ग्राहकों आभार जताया और विश्वास दिलाया कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने ग्राहकों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है । कार्यक्रम में शामिल सभी ग्राहकों ने बैंक के इस पहल की सराहना की । इस अवसर पर अंचल प्रमुख महाप्रबंधक दिवाकर पी सिंह सहित उप महाप्रबंधक (अनुपालन एवं आश्वासन) डॉ आर के मोहंती, श्री भरतकुमार चावड़ा, उपमहाप्रबंधक (व्यवसाय विकास) श्री किसलय प्रसाद, उपमहाप्रबंधक व क्षेत्रीय प्रमुख, रायपुर क्षेत्र व बैंक के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे । सम्मेलन में स्वागत सम्बोधन सुश्री जया मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक व शाखा प्रमुख एस एम ई शाखा, रायपुर व धन्यवाद ज्ञापन श्री संदीप मान, सहायक महाप्रबंधक व अंचल ऋण विभाग प्रभारी ने दिया ।