Home Blog बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर जोन, दुर्ग क्षेत्र ने धमधा में अपनी 52वीं...

बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर जोन, दुर्ग क्षेत्र ने धमधा में अपनी 52वीं शाखा का किया शुभारंभ

21
0
दुर्ग (विश्व परिवार)। बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर जोन, दुर्ग क्षेत्र ने अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार करते हुए धमधा में अपनी 52वीं शाखा का उद्घाटन किया। यह शुभारंभ बैंक के *कार्यकारी निदेशक (Executive Director) श्री संजय विनायक मुदलियार द्वारा मंगलवार, 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे किया गया।*
इस अवसर पर *दिवाकर प्रसाद सिंह, अंचल प्रमुख (Zonal Head), रायपुर; डॉ. रमेश कुमार मोहंती, उप महाप्रबंधक (DGM), रायपुर; अनंत माधव, क्षेत्रीय प्रमुख (Regional Head), दुर्ग क्षेत्र; सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, उप क्षेत्रीय प्रमुख (Deputy Regional Head), दुर्ग क्षेत्र एवं विशिष्ट अतिथि भवानी शंकर परिडा, क्षेत्रीय प्रमुख (Regional Head), धमतरी उपस्थित रहे।*
बैंक की इस नई शाखा से क्षेत्र के किसानों, मध्यम वर्ग के व्यवसायियों एवं आम नागरिकों को उन्नत बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त होंगी। कृषि, रिटेल और व्यवसाय लोन सहित अन्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ अब स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगा।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी निदेशक श्री संजय विनायक मुदलियार द्वारा *‘मास्टर स्ट्रोक’* खाता खोलने के लिए *क्रिकेट बैट पर हस्ताक्षर* किए गए एवं *दो ट्रैक्टर लोन की स्वीकृति के तहत ग्राहकों को सांकेतिक रूप से चाबी सौंपी गई।*
इसके अलावा, कार्यकारी निदेशक श्री संजय विनायक मुदलियार ने *धमधा शाखा के मार्च 2025 की समाप्ति तक 10 करोड़ रुपये का व्यवसाय प्राप्त करने की उम्मीद व्यक्त की।*
श्री संजय विनायक मुदलियार ने धमधा वासियों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस उद्घाटन समारोह को सफल बनाया। साथ ही, उन्होंने आग्रह किया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की नई शाखा खुलने की जानकारी उन लोगों तक भी पहुंचाई जाए जो समारोह में शामिल नहीं हो सके। *उन्होंने उपस्थित ग्राहकों को बैंक में उपलब्ध सभी सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी, जिसमें बीमा, म्यूचुअल फंड और विभिन्न सरकारी योजनाएं शामिल हैं।*
इस अवसर पर *महाप्रबंधक (GM) सर ने भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे *पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम सूर्य घर योजना* आदि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से धमधा में ही इन सभी योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने विशेष रूप से किसानों के लिए ‘बड़ौदा किसान प्राइड’ और ‘बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड’ जैसी योजनाओं के बारे में भी जानकारी साझा की।
डीजीएम (DGM) डॉ. रमेश कुमार मोहंती ने किसानों को *बेसिक बैंकिंग के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ग्राहक की उन्नति से ही बैंक की उन्नति होती है।* उन्होंने बताया कि अन्य वित्तीय संस्थान ग्राहकों को पैसे के लिए आमंत्रित करते हैं, लेकिन बैंकिंग क्षेत्र एकमात्र ऐसा क्षेत्र है जहां बैंकर चाहता है कि ग्राहक भी समृद्ध और सफल हों।
*क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग के क्षेत्रीय प्रमुख श्री अनंत माधव* ने छत्तीसगढ़ के विकास में *महिलाओं की भूमिका की सराहना की और उनके योगदान को प्रशंसनीय बताया।* उन्होंने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया कि उन्होंने अपना कीमती समय निकालकर इस उद्घाटन समारोह को सफल बनाया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि धमधा शाखा जल्द ही एक नई ऊंचाई को प्राप्त करेगी।
इस अवसर पर धमधा के सभी नागरिकों को आमंत्रित किया गया कि वे बैंक ऑफ बड़ौदा से जुड़कर इसकी सुविधाओं का लाभ उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here