Home रायपुर बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने वेतन पैकेज के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ...

बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने वेतन पैकेज के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू ) पर किए हस्ताक्षर

47
0

रायपुर(विश्व परिवार)। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ वेतन पैकेज के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते को 04 दिसंबर, 2024 को छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा,  गुरु खुशवंत साहेब विधायक आरंग,मनोज कुमार पिंगुआ, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, अशोक जुनेजा डीजीपी छत्तीसगढ़ पुलिस, प्रदीप गुप्ता एडीजी छत्तीसगढ़ पुलिस की उपस्थिति में औपचारिक रूप दिया गया । इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मुख्य रक्षा बैंकिंग सलाहकार, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) रणबीर सिंह सलारिया,पी वी एस एम, वी एस एम और श्री दिवाकर प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक और जोनल प्रमुख, रायपुर जोन ने छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से एस आर पी कल्लूरी आईपीएस (आईजीपी- एडमिन) के साथ समझौता पत्र एक दूसरे को साझा किया । इस कार्यक्रम में किसलय प्रसाद, डीजीएम और क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर और बैंक एवं छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने इस पैकेज के साथ पुलिस जवानों के लिए 10 लाख रुपये का इनबिल्ट लाइफ इंश्योरेंस कवर और 130 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस ऑफ़र सहित मृतक के बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष सहायता का प्रावधान किया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here