रायपुर (विश्व परिवार)। बस्तर दौरे पर रवाना होने – के पूर्व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा दो दिन के – बस्तर प्रवास में बस्तर के विकास और हमारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में – विस्तार से चर्चा होगी। उपमुख्यमंत्री विजय – शर्मा भी साथ में हैं। मुख्यमंत्री ने – नियदनेल्लानार योजना के साथ पर्यटन – विकास, कृषि विकास, उद्योग विकास, जैसे विषयों पर अलग अलग चर्चा होगी। अपने 2 दिवसीय बस्तर दौरे पर सीएम विष्णु देव साय बस्तर में आयोजित होने वाले कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर सीएम जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता दफ्तर का शुभारंभ भी करेंगे. कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां जल संसाधन विभाग की ओर से की गई है. भवन का लोकार्पण करने के बाद सीएम घाटपदमपुर जाएंगे. शाम करीब 3 बजे घाटपदमपुर गांव में मोद दुआर साय सरकार कार्यक्रम का आगाज करेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे महाअभियान में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद सीएम घाटपदमपुर से निजी होटल में जाएंगे।