Home रायपुर सूखने के कगार पर बस्तर की जीवनदायनी इंद्रावती नदी

सूखने के कगार पर बस्तर की जीवनदायनी इंद्रावती नदी

27
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग को सींचने वाली इंद्रावती नदी सूखे के कगार पर है. इससे बस्तर में किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर कांग्रेस आज चित्रकोट से जगदलपुर तक 3 दिवसीय जल-जंगल-जमीन बचाओ, इंद्रवती नदी बचाओ पदयात्रा करने वाली थी. लेकिन हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में 28 आम नागरिक मारे गए. इस घटना के चलते ्रढ्ढष्टष्ट के निर्देश पर कांग्रेस ने 27 अप्रैल तक अपनी सभी राजनीतिक और अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।
इंद्रावती नदी को बचाने कांग्रेस लड़ेगी बड़ी लड़ाई
बता दें, इस पदयात्रा में कांग्रेस के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता समेत भारी संख्या में बस्तर के प्रभावित किसान भी शामिल होने वाले थे. इस पदयात्रा के तीसरे दिन जगदलपुर कलेक्टर दफ्तर घेराव की योजना थी. कांग्रेस ने कहा कि इंद्रावती नदी को बचाने के लिए पार्टी आने वाले समय में बड़ी लड़ाई लडऩे को तैयार है. इसकी रूपरेखा भी जल्द तैयार की जाएगी।
इंद्रावती नदी पर जल संकट
इंद्रावती नदी सिर्फ एक नदी नहीं है, ये बस्तर की प्राणधारा है, ये बस्तर की सांस है. आज वही इंद्रावती नदी अपनी आखिरी सांसें गिन रही है. दो महीने से बस्तर के किसान सडक़ पर हैं. धरनों पर बैठे हैं, आंदोलन कर रहे हैं. इंद्रावती में पानी लाने की गुहार लगा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here