Home छत्तीसगढ़ बस्तर के रोड मैप पर नीति आयोग की बैठक में होगी चर्चा-विष्णुदेव...

बस्तर के रोड मैप पर नीति आयोग की बैठक में होगी चर्चा-विष्णुदेव साय

30
0

रायपुर (विश्व परिवार)। 24 मई को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नीति आयोग की बैठक आयोजित की गई थी। उक्त बैठक में देश के समस्त राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इस संबंध में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नक्सलमुक्त छग के लिए प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृहमंत्री के समक्ष बस्तर से नक्सलियों के सफाये के लिए रोड मैप प्रस्तुत करेंगे। उक्त जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री ने मीडिया को देते हुए बताया कि बस्तर में हाल ही में जिस तरीके से डेढ़ करोड़ ईनामी नक्सली के शव बसवराजू उर्फ जगन्ना सहित 27 नक्सलियों का छग के पुलिस बल ने जिस तरह मुठभेड़ में मार गिराया है उसे देखते हुए रोड मैप बनाया जाएगा। आने वाले मार्च 2026 के लक्ष्य को जो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिया गया है उसे प्राप्त करने के लिए छग पुलिस डीआरबी के जवान एवं आरपीएफ के जवान 24 घंटे लगे हुए हैं। नक्सलियों की अब कमर टूट चुकी है। उनका हौसला टूट चुका है। फोर्स द्वारा की गई प्रभावी कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री ने पुलिस बल के जवानों को प्रणाम करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here