Home दुर्ग शपथ से पहले नव निर्वाचित महापौर ने आयुक्त व जनप्रतिनिधियों के साथ...

शपथ से पहले नव निर्वाचित महापौर ने आयुक्त व जनप्रतिनिधियों के साथ मार्केट क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण

29
0
  • स्वच्छ सुंदर शहर बनाने के लिए करें कार्य: महापौर अलका बाघमार
  • महापौर ने इंदिरा मार्केट क्षेत्र में तीन घंटे घूमकर देखी सफाई सहित अन्य व्यवस्था,लोगो से रूबरू होकर जाना उनकी समस्या

दुर्ग (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत प्रातः 7:00 बजे शपथ से पहले सफाई कार्य का आकस्मिक निरीक्षण आज गुरुवार को नवनिर्वाचित महापौर अलका बाघमार ने कमिश्नर सुमित अग्रवाल, जनप्रतिनिधियों व अधिकारी के साथ इंदिरा मार्केट में सफाई व्यवस्था को लेकर करीब 3 घंटे पैदल घूमकर जायजा लिया।उन्होंने इदिरा मार्केट पार्किंग से होते हुए मान होटल लाइन,जवाहर चौक पांच कंडील, हटरी बाजार,शनिचरी बाजार से होकर इदिरा मार्केट सब्जी बाजार के अलावा प्रेस काम्प्लेक्स क्षेत्र का निरीक्षण किया.
महापौर अलका बाघमार ने शनिचरी बाजार में कहा कि सार्वजनिक मूत्रालय को व्यवस्थित करने के साथ साथ नियमित साफ सफाई करें |
उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से स्वच्छ सुंदर नगर निगम बनाने के लिए कार्य करने कहा।उन्होंने नगर में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाने और अधिकारियों एवं कर्मचारियों से शहर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
महापौर अलका बाघमार ने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे यहां-वहां ना डालते हुए गीले एवं सूखे कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डाले। उन्होने कहा कि स्वच्छता हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे भी स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान देवें। महापौर अलका बाघमार व आयुक्त सुमित अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों व नागरिको के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के तहत दिलाई गई स्वच्छता की शपथ।इस अवसर पर पार्षद श्याम शर्मा, नरेंद्र बंजारे,हर्षिका संभव जैन,काशीराम कोसरे,चंद्रशेखर चन्द्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार,मनीष साहू,कमल देवांगन,गोविंद देवांगन, शशि साहू,आशीष चन्द्राकर,नीलेश अग्रवाल,मनीष कोठारी,सरस निर्मलकर,मनोज सोनी,रेशमा सोनकर,लोकेश्वरी ठाकुर,खालिक रिजवी के अलावा सावित्री दमाहे,जितेंद्र ताम्रकर,दिनेश देवांगन रोहन राजपूत आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here