Home रायपुर गणतंत्र दिवस के पूर्व आज सिंधी स्कूल में दिखा देश प्रेम स्वतंत्रता...

गणतंत्र दिवस के पूर्व आज सिंधी स्कूल में दिखा देश प्रेम स्वतंत्रता संग्राम नायकों की वेशभूषा में नजर आए बच्चे

32
0

रायपुर (विश्व परिवार)। आजको रामसागर पारा स्थित सिंधी स्कूल देशप्रेम से ओतप्रोत रहा। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वेशभूषा में पहुंचे बच्चों ने स्कूल में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
स्कूल परिसर में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चे भारतमाता, रानी लक्ष्मी बाई, महात्मा गांधी, भगतसिंह एवं चंद्रशेखर की वेशभूषा में नजर आए। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीत गाएं एवं जमकर नृत्य कौशल दिखाया।
इस अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की महत्ता एवं देशप्रेम से जुड़ी स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े नायकों के बारे में बच्चों को बताया। प्रधान अध्यापिका अनिता रमनानी ने इस अवसर पर बच्चों को देश से प्रेम करने, अनुशासन का पालन करने एवं अपने साथियों के साथ मिलकर रहने की बात कही। उन्होंने बच्चों को कविता एवं गीत के माध्यम से देशप्रेम एवं भाईचारे की शिक्षा दी। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को चाकलेट एवं बिस्किट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल एम.एस.अमरावत, प्रधान अध्यापिका श्रीमती अनिता, रमनानी, अंजनीकुमार पाण्डे सहित सभी शिक्षकाएं उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here