अम्बिकापुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में मंगलवार को ‘मोर आवास-मोर अधिकार’ कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर अपनी खुशी साझा की और उन्हें आभार पत्र भेंट किया।
ग्राम पेटला निवासी खिमनी बाई, मनीषा, सुधन गिरी, पांडुराम तथा परसा की चन्द्रमणि कुजूर ने बताया कि उन्हें पक्का घर मिलने के साथ-साथ बिजली कनेक्शन, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर और शौचालय जैसी सुविधाएं प्राप्त हुई हैं।
लाभार्थी पांडुराम ने कहा, अब हमें पक्का मकान, बिजली और गैस की सुविधा मिल गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार में शौचालय भी मिल गया है। वहीं चन्द्रमणि कुजूर ने केंद्रीय मंत्री श्री चौहान की सादगी की सराहना करते हुए कहा कि वे सीधे तौर पर हालचाल पूछ रहे थे। कोई दिक्कत तो नहीं है? हमने कहा, अब कोई परेशानी नहीं है। अब तो महतारी वंदन योजना का लाभ भी मिल रहा है।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री रामविचार नेताम, मंत्री ओ.पी. चौधरी, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद चिंतामणि महाराज समेत कई विधायक भी उपस्थित थे। सभी जनप्रतिनिधियों ने योजनाओं की प्रगति और लाभार्थियों की प्रतिक्रिया की सराहना की।
कार्यक्रम स्थल पर सरकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी देने के लिए आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मॉडल आवास, स्वच्छ भारत मिशन के तहत मॉडल शौचालय, महिला स्व सहायता समूहों की सामग्रियों के साथ ही मनरेगा, कृषि और पीएमजनमन योजना से जुड़ी जानकारियां भी आमजन को दी गईं।