Home रायपुर प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी – 2.0 के अंतर्गत हितग्राही सर्वेक्षण कार्य...

प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी – 2.0 के अंतर्गत हितग्राही सर्वेक्षण कार्य प्रारम्भ, आवेदक स्वयं या निकाय के माध्यम से ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन शुरू

23
0
  • जोन कार्यालय एवं मुख्यालय कक्ष क्रमांक 107 भूतल पर उपस्थित होकर भी आवेदन प्रस्तुत कर सकता है, जानकारी लेने लगभग 600 लोग पहुंचे, योजना को मिल रहा जबरदस्त प्रतिसाद, महापौर, सभापति, उप नेता प्रतिपक्ष, एमआईसी सदस्यों, पार्षदगणों की रही उपस्थिति

रायपुर(विश्व परिवार)। प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 के अंतर्गत आज से हितग्राही सर्वेक्षण कार्य प्रारम्भ हो गया है. यह कार्य दिनांक 10 दिसम्बर 2024 तक जारी रहेगा. भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के दिशा – निर्देश अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव के मार्गदर्शन में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग एवं रायपुर जिला प्रशासन के निर्देश अनुसार नगर पालिक निगम रायपुर के जोन कार्यालय एवं मुख्यालय कक्ष क्रमांक 107 भूतल में उपस्थित होकर भी प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 के अंतर्गत आवेदक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकता है. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 के अंतर्गत डिमांड असेसमेंट सर्वे राज्य शासन के माध्यम से कराया गया था, किन्तु प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 हेतु आवेदक स्वयं या निकाय के माध्यम से ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकता है. प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के अंतर्गत दिनांक 31 अगस्त 2024 तक निवासरत निगम क्षेत्र के निवासी भी पात्र होंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 के तहत 31 अगस्त 2015 के पहले निगम क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य था. आज शहीद स्मारक भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 के अंतर्गत हितग्राही सर्वेक्षण कार्य का प्रारम्भ किया गया. इसमें लोगों का जबरदस्त प्रतिसाद केन्द्र सरकार की लोकहितेषी प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 के अंतर्गत देखने मिला. लगभग 600 से अधिक लोगों ने योजना के तहत हितग्राही सर्वेक्षण कार्य को लेकर जानकारी प्राप्त की.अधिकारियों ने लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी 2.0 के अंतर्गत आवेदन हेतु निर्धारित पात्रता की जानकारी दी गयी. हितग्राही सर्वेक्षण कार्य प्रारम्भ के अवसर पर शासन के निर्देश पर रखे गए जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे, उप नेता प्रतिपक्ष श्री मनोज वर्मा, एमआईसी सदस्य श्री ज्ञानेश शर्मा, श्री जितेन्द्र अग्रवाल, पार्षद सर्वश्री कुंवर रजियंत सिंह ध्रुव, दीपक जायसवाल, भोलाराम साहू, प्रकाश जगत, अनवर हुसैन,श्रीमती कमलेश वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि श्री राधेश्याम विभार, अपर आयुक्त श्री यू. एस. अग्रवाल, श्री विनोद पाण्डेय, मुख्य अभियंता श्री यू. के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, श्री संजय बागड़े, कार्यपालन अभियंता श्री अंशुल शर्मा, जोन कमिश्नरगण, जोन कार्यपालन अभियंतागण, सोशल डेवलपमेन्ट ऑफिसर डॉक्टर संगीता ठाकुर, प्रभारी सहायक अभियंता श्री अमित बोस सहित सम्बंधित निगम अधिकारी, कर्मचारी गणों की उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here