मुंबई (विश्व परिवार)। आज मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संयुक्त रूप से महाराष्ट्र में रेलवे अवसंरचना में हो रहे परिवर्तनकारी विकास पर प्रकाश डाला ।
“बेहतर बुनियादी ढांचा, बेहतर तकनीक, बेहतर ट्रेनें” विषय पर आधारित इस कार्यक्रम में भारतीय रेलवे की आधुनिकरण, बेहतर यात्री अनुभव और क्षेत्रीय संपर्क को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया गया, विशेषकर मुंबई उपनगरीय रेलवे नेटवर्क पर विशेष जोर दिया गया।
बेहतर बुनियादी ढांचा:
माननीय रेल मंत्री ने बताया कि उपनगरीय सेवाओं में वृद्धि के लिए अवसंरचना विकास एक आधारशिला है। लगभग ₹17,000 करोड़ की लागत से 300 किलोमीटर से अधिक नई रेल लाइनों पर कार्य तीव्र गति से चल रहा है। ये परियोजनाएं मौजूदा लाइनों के भीड़भाड़ को कम करने, सेवा की आवृत्ति बढ़ाने और मुंबई के बढ़ते यात्री दबाव को संभालने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं ।
बेहतर तकनीक:
श्री वैष्णव ने बताया कि उपनगरीय सेक्शन के लिए तैयार किया गया अत्याधुनिक सुरक्षा और सिग्नलिंग सिस्टम कवच 5.0 जल्द लॉन्च किया जाएगा। कवच 5.0 इंटर-ट्रेन हेडवे को कम करके ज्यादा ट्रेनें सुरक्षित और दक्षतापूर्वक चलाने में सक्षम होगा ।
बेहतर ट्रेनें:
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मंत्री ने घोषणा की कि 238 नई वातानुकूलित उपनगरीय रेक्स जल्द ही शुरू की जाएंगी। ये ट्रेनें खासतौर से मुंबई के यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई हैं, जो एक अधिक आरामदायक और भरोसेमंद यात्रा अनुभव प्रदान करेंगी ।
मुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने यह भी बताया कि मुंबई वन कार्ड जल्द लॉन्च किया जाएगा, जो उपनगरीय ट्रेन, मेट्रो, मोनोरेल, बेस्ट बस जैसी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को एकीकृत कर यात्रियों के लिए एक ही कार्ड से भुगतान की सुविधा देगा ।
इन सभी अवसंरचना, तकनीकी और ट्रेनों के उन्नयन के साथ, उपनगरीय सेवाओं की संख्या में भारी वृद्धि होगी, जिससे लाखों मुंबईकरों की रोजमर्रा की यात्रा आसान होगी ।
रचनात्मक क्षेत्र को बढ़ावा:
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी, एक राष्ट्रीय महत्व की संस्था, मुंबई में स्थापित की जाएगी। यह संस्थान भारत की रचनात्मक उद्योग को विश्व स्तरीय अवसंरचना और प्रशिक्षण से सशक्त बनाएगा।
महाराष्ट्र में रणनीतिक रेल परियोजनाएं:
एक महत्वपूर्ण घोषणा में गोंदिया–बल्लारशाह रेलवे लाइन के दोहरीकरण की बात कही गई, जो कि 240 किलोमीटर लंबा रणनीतिक गलियारा है, जिसमें ₹4,819 करोड़ का निवेश किया जाएगा। यह परियोजना विदर्भ और मराठवाड़ा को जोड़ने के साथ-साथ आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ महाराष्ट्र की कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगी।
अन्य उल्लेखनीय परियोजनाएं:
– 132 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जा रहा है।
– मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन, डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, और स्टेशन पुनर्विकास योजनाएं परिवहन के क्षेत्र में क्रांति लाने जा रही हैं।
भविष्य की दृष्टि:
भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र में ₹1,73,804 करोड़ का ऐतिहासिक निवेश किया है, जो राज्य की रणनीतिक भूमिका और भविष्य की प्रगति को दर्शाता है ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि WAVES (वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट) का उद्घाटन मई में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं ।
साथ ही, IRCTC द्वारा “छत्रपति शिवाजी महाराज एंड द ग्लोरियस मराठा टूर ट्रेन” जल्द चलाई जाएगी। यह एक विशेष 10 दिवसीय भारत गौरव पर्यटक ट्रेन यात्रा होगी, जो छत्रपति शिवाजी महाराज की गौरवशाली विरासत के साथ महाराष्ट्र के सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों को प्रदर्शित करेगी ।