जहाजपुर(विश्व परिवार)। मंगलवार की प्रातः बेला में सुशीला पाटनी आरके मार्बल ग्रुप ने स्वस्तिधाम तीर्थ पहुंचकर बाबा की प्रतिमा के दर्शन किए एवं क्षेत्र के दर्शन किए दर्शन उपरांत उन्होंने भारत गौरव गणिनी आर्यिका 105 स्वस्तिभूषण माताजी के दर्शन किए एवं उनका आशीर्वाद लिया साथ में उन्होंने माताजी के सानिध्य में समयसार ग्रंथ का स्वाध्याय भी किया और पुण्य लाभ प्राप्त किया।
उन्होंने स्वयं माताजी का चोका लगाकर माताजी की आहारचर्या वह चरण वंदना का पुण्य लाभ भी प्राप्त किया। उनके साथ उनका मित्र मंडल भी सम्मिलित रहा इस अवसर पर उनका स्वागत अभिनंदन किया गया साथ ही उन्हें भगवान मुनिसुव्रतनाथ की तस्वीर भी भेंट की गई। श्रीमती पाटनी क्षेत्र की वंदना कर काफी गदगद दिखाई दी और क्षेत्र की व्यवस्थाओं की सराहना की।