रायपुर { विश्व परिवार } : राजधानी रायपुर में भारतीय जैन संघटना ने शानदार आगाज करते हुए युवाओं को बीजेएस रायपुर महानगर की कमान सौंपी है। भारतीय जैन संघटना ने वैभव गोलछा को रायपुर महानगर अध्यक्ष व दिव्या डाकलिया को रायपुर महासचिव पद पर मनोनीत किया है, दोनों ऊर्जावान पदाधिकारियों को नवीन ज़िम्मेदारी मिलने पर बीजीएस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विजय गंगवाल एवं प्रदेश महासचिव सीए विकास गोलछा ने उन्हें बधाई एवं उज्जल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं भेंट की।