भिलाई चरोदा (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम भिलाई-03 चरौदा कार्यालय के संपदा विभाग में सोमवार दिनांक 24-03-2025 को महापौर निर्मल कोसरे ने पहुंचकर विभागीय काम-काज का निरीक्षण किया।
इस दौरान भू-भाटक पटाने वालो की जानकारी से श्री कोसरे को उपस्थित कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया। साथ ही फ्री होल्ड के प्राप्त आवेदनों पर की गयी कार्यवाही सहित लंबे समय से भू-भाटक नही पटाने वालों की संख्यात्मक जानकारी एक दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश महापौर निर्मल कोसरे द्वारा दिये गये।
महापौर परिषद के सदस्य पार्षद वार्ड क्रमांक-26 मोहन साहू, संपदा लिपिक ललित चन्द्राकर सहायक ग्रेड-03 सुनीता चन्द्राकर एवं जनसंपर्क प्रभारी विकास चन्द्र त्रिपाठी मौके पर मौजूद रहे।